IND vs ENG: आने वाले मैचों में Playing 11 से कटेगा पंत का पत्ता? कप्तान कोहली ने खुद किया साफ


नई दिल्ली: जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम ने टीम इंडिया को लीड्स टेस्ट मैच में पारी और 76 रनों से करारी मात दी. इस मैच में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते भारत को हार झेलनी पड़ी. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के पूरे दौरे पर बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. ऐसे में आने वाले मैचों उनकी जगह को लेकर कप्तान विराट कोहली ने बड़ा बयान दिया है. 

पंत को जगह देने पर बोले कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को विकेटकीपर ऋषभ पंत का समर्थन करते हुए कहा कि टीम प्रबंधन इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की बची हुई सीरीज में बल्लेबाजी के लिए उन्हें पूरा मौका देगा. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के तीनों मैचों में खेलने वाले 23 साल के पंत का बल्ला अब तक नहीं चला है. वह नाटिघंम में 25, लार्ड्स में 37 और 22 रन, वहीं लीड्स में दो और एक रन ही बना सके हैं जिससे उन्होंने कुल 84 रन बनाए हैं.

कोहली ने कहा, ‘जैसा कि मैंने कहा कि एक हार से मैं इसका आकलन नहीं कर सकता या फिर बतौर कप्तान मैं इसका विश्लेषण करना शुरू नहीं कर सकता. निश्चित रूप से प्रबंधन भी इसका विश्लेषण शुरू नहीं करेगा क्योंकि हम टीम के तौर पर विफल नहीं हो रहे हैं.’ उन्होंने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में पंत के निचले मध्यक्रम में रन नहीं जुटाने से हो रही परेशानी के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा, ‘हम लगातार नहीं हार रहे हैं, जब मैं ऐसा कहता हूं तो मेरा मतलब यही है. हम निश्चित रूप से इस मैच में बतौर टीम हारे और हम इसकी जिम्मेदारी लेते हैं.’

पंत को देंगे मौका- कोहली

कोहली ने कहा, ‘चेतेश्वर पुजारा के बारे में भी इसी तरह की जा रही थी, जो कल के बाद शायद गायब हुई दिखती हैं, इसलिए हम ऋषभ को अपना खेल खेलने के लिए पूरा मौका देना चाहते हैं और चाहते हैं कि वह परिस्थितियों को समझे और जिम्मेदारी ले जैसा कि बल्लेबाजी क्रम में हर किसी से उम्मीद की जाती है.’ कोहली के अनुसार क्रिकेटरों को हमेशा रनों की संख्या के आधार पर नहीं आंका जा सकता.

कोहली ने कहा, ‘आप लोगों को हमेशा संख्या के आधार पर नहीं आंक सकते कि वे सफल हो रहे हैं या विफल हो रहे हैं, आप इस तरह टीम नहीं बनाते.’ उन्होंने कहा, ‘इस सीरीज में अब भी समय है. दो और टेस्ट मैचों के बाद हम देख सकते हैं और आकलन करेंगे कि हम इन इन विभागों में सही नहीं थे लेकिन अभी इसका समय नहीं है.’

पुजारा की भी की तारीफ

पुजारा ने तीसरे मैच से पहले रन नहीं बनाए थे, उन्होंने 91 रन की पारी खेली, हालांकि टीम हार गई. कोहली ने कहा, ‘हम बहुत खुश हैं जिस तरह से पुजारा ने इस पारी में बल्लेबाजी की. बाहर जो कुछ भी बोला जा रहा है, हम उसकी परवाह नहीं करते. हम जानते हैं कि वह अच्छा खेल रहे थे और यह सिर्फ समय की बात है कि वह फिर से लय कब हासिल कर लेंगे.’

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
%d bloggers like this: