Thursday, November 4, 2021
HomeखेलIND vs AFG, T20 World Cup 2021: भारत ने अफगानिस्तान को 66...

IND vs AFG, T20 World Cup 2021: भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हराकर टूर्नामेंट में दर्ज की पहली जीत


Image Source : AP
IND vs AFG HIGHLIGHTS T20 World Cup 2021 Kohli India Defeat Nabi Afghanistan path for semifinal

भारत ने अफगानिस्तान को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 33वें मुकाबले में 66 रनों से हराते हुए टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा और केएल राहुल के अर्धशतक के दम पर 210 रन बनाए। रोहित और राहुल के अलावा हार्दिक ने 13 गेंदों पर 35 और ऋषभ ने 13 गेंदों पर 27 रन की नाबाद पारी खेली। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना सकी। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं लंबे अरसे बाद इस फॉर्मेट में वापसी कर रहे अश्विन ने दो विकेट हासिल किए। भारत का अगला मुकाबला स्कॉटलैंड से 5 नवंबर को है।

रोहित शर्मा (74) की धुआंधार पारी की बदौलत आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 में बुधवार को यहां शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे अहम मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 211 रनों का लक्ष्य दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। टीम के सलामी जोड़ी रोहित और केएल राहुल के बीच 89 गेंदों में 140 रनों की शानदार साझेदारी की। अफगानिस्तान की ओर से करीम जनत और गुलाबदीन नायब को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले, बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत जबरदस्त रही और उन्होंने अपने पावर प्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 53 रन बनाए। इस दौरान, रोहित और राहुल ने धुआंधार तरीके से टीम के लिए रन जोड़े। इस बीच, भारत ने 10 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 85 रन बनाए। अफगानिस्तान के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए रोहित ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही टीम का स्कोर 11 ओवरों में 100 के पार पहुंच गया। वहीं, राहुल ने भी तेज गति से रन बनाते हुए 35 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।

इस बीच, 15वें ओवर में रोहित ने आठ चौके और तीन छक्कों की मदद से 47 गेंदों में 74 रन बनाकर आउट हो गए। जल्द ही राहुल भी छह चौके और दो छक्कों की मदद से 48 गेंदों में 69 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तीसरे और चौथे स्थान पर आए ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए बड़े-बड़े शॉर्ट लगाए, जिससे टीम का स्कोर 18 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 175 रन के पार पहुंच गया।

इसी के साथ पंत ने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 13 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए। वहीं, आखिरी के ओवरों में पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए चार चौके और दो छक्कों की मदद से 13 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए। दोनों ने मिलकर 21 गेंदों में 63 रनों की साझेदारी की। जिससे भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 210 रन पर पहुंच सका।





Source link

Previous articleT20 World Cup: टीम इंडिया को इन 5 कारणों से मिली टी20 वर्ल्ड कप की पहली जीत, सेमीफाइनल की उम्मीद बढ़ी
Next articleThe Zipf Mystery
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular