T20 World Cup 2021: असगर अफगान को विदाई देती अफगानिस्तान टीम. (फोटो-AP)
India vs Afghanistan, T20 World Cup 2021: अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ( Asghar Afghan) ने नामीबिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 के मैच के बाद अचानक ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर हर किसी को हैरान कर दिया था. दरअसल वो पाकिस्तान (Pakistan) से मिली हार से काफी दुखी थे.
दुबई. भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) का 33वां मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले अफगानिस्तान ने असगर अफगान (Asghar Afghan) की जगह ऑलराउंडर शराफुद्दीन अशरफ (Sharafuddin Ashraf) को टीम में शामिल किया है. आईसीसी की टी20 वर्ल्ड कप की प्रतियोगिता तकनीकी समिति ने रिप्लेसमेंट की अनुमति दे दी. दरअसल अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर ने नामीबिया के खिलाफ मैच के बाद अचानक ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
वो और उनके साथी खिलाड़ी पाकिस्तान (Pakistan) से मिली हार से काफी दुखी थे. इसी वजह से उन्होंने अचानक ही संन्यास का ऐलान कर दिया. संन्यास लेने के कारण असगर की जगह ऑलराउंडर शराफुद्दीन को टीम में जगह मिली है. उन्होंने 17 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
रिजर्व खिलाड़ी थे शराफुद्दीन
कोविड-19 के कारण पृथकवास की जरूरतों को देखते हुए टीमों को अतिरिक्त खिलाड़ियों को टीम में रखने की अनुमति दी गई थी और शराफुद्दीन भी अफगानिस्तान की टीम में रिजर्व खिलाड़ी थे. बतौर कप्तान असगर के नाम सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीत दिलाने का रिकॉर्ड है.
T20 World Cup: बाबर आजम 4 जीत के बाद भी टीम से खुश नहीं, बाेले- कोई बहाना नहीं चलेगा
उन्होंने 115 मैचों में अफगानिस्तान की अगुआई की. 33 साल के असगर ने 6 टेस्ट, 114 वनडे और 75 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने सभी प्रारूपों में 4246 रन बनाये हैं. शराफुद्दीन की बात करें तो उन्होंने अफगानिस्तान की तरफ से 17 वनडे मैचों में 66 रन बनाए और 13 विकेट लिए. वहीं 9 टी20 मैचों में 28 रन बनाए और 5 विकेट लिए.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.