Sunday, February 20, 2022
HomeखेलIND v WI: विराट कोहली का आज T20I क्रिकेट का किंग बनना...

IND v WI: विराट कोहली का आज T20I क्रिकेट का किंग बनना तय, इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड से 4 रन दूर


Image Source : GETTY
विराट कोहली (FILE PHOTO)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच ईडन गार्डन्स में 3 मैचों की T20I सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 20 फरवरी, रविवार को खेला जाना है। भारत पहले 2 मुकाबले जीतकर T20I सीरीज पर कब्जा कर चुका है। ऐसे में भारतीय टीम तीसरा मुकाबला जीतने के साथ लगातार दूसरी सीरीज में विंडीज का क्लीन स्वीप करना चाहेगी।

भारत और वेस्टइंडीज जब तीसरे मुकाबलें में भिड़ेंगी तो कई बड़े रिकॉर्ड निशाने पर होंगे। दरअसल, विराट कोहली के पास सीरीज के आखिरी मैच में T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का सुनहरा मौका होगा। 

T20I क्रिकेट में अभी सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में टॉप पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल हैं जिनके नाम 108 पारियों में 3299 रन दर्ज हैं। दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जो 89 पारियों में 3296 रन बना चुके हैं और T20I क्रिकेट में टॉप रन स्कोरर बनने से सिर्फ 4 रन दूर हैं। इस मामलें में तीसरे पायदान पर रोहित शर्मा हैं जिनके नाम 113 पारियों में 3256 रन दर्ज हैं।

T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन 

  • मार्टिन गुप्टिल- 3299 रन
  • विराट कोहली- 3296 रन
  • रोहित शर्मा- 3256 रन
  • पॉल स्टर्लिंग- 2724 रन
  • एरोन फिंच- 2686 रन





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular