Sunday, March 13, 2022
HomeखेलIND v SL, 2nd Test: पिंक बॉल टेस्ट में फैंस को कोहली...

IND v SL, 2nd Test: पिंक बॉल टेस्ट में फैंस को कोहली के बल्ले से शतक की उम्मीद


Image Source : TWITTER @BCCI
विराट कोहली

बेंगलुरू। भारत और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच का आगाज 12 मार्च से होने जा रहा है। इस मुकाबले में एक बार फिर सभी की निगाहें पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पर टिकी होंगी। पिछले 28 महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं जमा सके विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ शनिवार से गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में जब अपने IPL मैदान पर उतरेंगे तो नजरें उन्हीं के बल्ले पर रहेंगी। 

कोहली ने आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में नवंबर 2019 में गुलाबी गेंद टेस्ट में ही शतक जमाया था । उन्होंने उस पारी में 136 रन बनाये थे । उसके बाद से भारतीय कप्तान 28 पारियां खेल चुके हैं लेकिन टेस्ट शतक नहीं बना सक। उन्होंने छह बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया और सर्वोच्च स्कोर इस साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 79 रन था। अब वह एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर लौट रहे हैं जिस पर उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आईपीएल खेलती है। मैदान से वाकफियत होने का भी उन्हें फायदा मिलेगा।

विश्व क्रिकेट में अपना अलग मुकाम बना चुके कोहली जब भी मैदान पर उतरते हैं तो उनसे काफी अपेक्षायें होती हैं। मैदान से भीतर और बाहर अपने कैरियर के सबसे चुनौतीपूर्ण दौर से जूझ रहे कोहली की बीसीसीआई से ठनने और फिर वनडे टीम की कप्तानी से हटाये जाने से उन पर दबाव बढा है ।श्रीलंका के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के सामने हालांकि अपने मनचाहे मैदान पर वह बल्ले की खामोशी दूर कर सकते हैं । 

मोहाली टेस्ट में भी उन्होंने अच्छी शुरूआत की थी लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके । ऐसा नहीं है कि वह अच्छा खेल नहीं पा रहे । वह गेंद को बखूबी मार रहे हैं लेकिन जिस धाराप्रवाह अंदाज में वह खेलते हैं, वह नजर नहीं आ रहा और कई बार उनकी एकाग्रता भी भंग हो रही है । थकाऊ कार्यक्रम भी इसकी एक वजह हो सकता है और बढती उम्र भी । क्रिकेट के मैदान से इतर विवादों का असर भी उनके प्रदर्शन पर पड़ा है। 

गुलाबी गेंद का टेस्ट होने पर अंतिम एकादश में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज या फिट होकर लौटे हरफनमौला अक्षर पटेल को जयंत यादव की जगह उतारा जा सकता है । जयंत मोहाली में कुछ खास नहीं कर सके थे । श्रीलंकाई पारी की हालत खस्ता होने पर भी वह दोनों पारियों में कोई विकेट नहीं ले सके थे । अक्षर ने आखिरी बार गुलाबी गेंद टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में 11 विकेट लिये थे । दूसरी पारी में उन्होंने गेंदबाजी की शुरूआत भी की थी । वैसे पिच पर घास होने पर सिराज बेहतर विकल्प होंगे। 

टीम में और बदलाव होने की उम्मीद कम है लेकिन देखना होगा कि क्या हनुमा विहारी को तीसरे नंबर पर फिर मौका मिलता है । कप्तान रोहित शर्मा कह चुके हैं कि अभी तय नहीं है कि विहारी किस क्रम पर उतरेंगे। 

दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम पहले ही भारत के सामने हर मामले में उन्नीस साबित हुई है और उसे तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा की कमी भी खलेगी जो हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हैं । दुष्मंता चामीरा अंतिम एकादश में उनकी जगह ले सकते हैं। 

कप्तान दिमुथ करूणारत्ने को मोर्चे से अगुवाई करनी होगी ताकि पहले मैच की तरह उन्हें शर्मनाक हार नहीं झेलनी पड़े । अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी । अपनी आखिरी श्रृंखला में सिर्फ तेज गेंदबाज सुरंग लकमल ही चार से कम की इकॉनामी रेट से गेंदबाजी कर सके हैं । बाकी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए । भारतीय टीम के लिये 2022 में अपनी धरती पर यह आखिरी टेस्ट है। 

मौजूदा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में सात और टेस्ट खेले जाने हैं । टीम दो टेस्ट मैच खेलने बांग्लादेश जायेगी और फिर आस्ट्रेलियाई टीम चार टेस्ट के लिये 2023 में आयेगी। इंग्लैंड दौरे पर बचा हुआ एक टेस्ट भी खेलना है। भारत को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिये ये सारे मैच जीतने होंगे।

टीमें :

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, श्रेयस अय्यर, कोना भारत (विकेटकीपर), उमेश यादव, सौरभ कुमार, प्रियांक पांचाल।

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, चरित असलंका, दुशमंथा चमीरा, दिनेश चांदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, सुरंगा लखमल, लाहिरू थिरिमाने, लाहिरु कुमारा, कुसाल मेंडिस, पाथुम निसांका, जेफ्री वंडारसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने। 

(With Bhasha inputs)





Source link

  • Tags
  • chinnaswamy stadium
  • Cricket Hindi News
  • IND vs SL
  • IND vs SL 2022
  • IND vs SL Pink ball Bengaluru
  • India vs Sri Lanka 2022
  • India vs Sri lanka Pink Ball Test
  • virat kohli
  • Virat Kohli Chinnaswamy stadium
Previous articleTop 8 New South Mystery Suspense Thriller Movies Hindi Dubbed Available On Youtube | Maharshi
Next articleआ रहा है रेडमी का एक और धांसू फोन Redmi 10, इस दिन होगा लॉन्च
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular