Saturday, February 26, 2022
HomeखेलIND v SL, 2nd T20I: अय्यर की शानदार पारी से भारत ने...

IND v SL, 2nd T20I: अय्यर की शानदार पारी से भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से दी शिकस्त, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त


Image Source : ICC/TWITTER
श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा

श्रेयस अय्यर के नाबाद अर्धशतक और रवींद्र जडेजा की 45 रनों की तूफानी पारी के दम पर भारत ने श्रीलंको 7 विकेट से हरा 3 मैचों की T20I सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने T20I में लगातार 11वीं जीत का रिकॉर्ड बना दिया है। रोहित अब घर में भारत के सबसे सफल T20I कप्तान बन गए हैं। रोहित की 17 घरेलू T20I मैचों में ये 16वीं जीत है।

भारत की इस जीत के हीरो श्रेयस अय्यर रहे जिन्होंने 44 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान लगातार चौथी सीरीज पर कब्जा कर लिया। भारत ने सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका को 62 रनों से मात दी थी।

इससे पहले सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका की 53 गेंद में 75 रन की शानदार पारी के दम पर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 183 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।  निसंका ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके लगाने के साथ पहले विकेट के लिए धनुष्का गुणतिलका (38) के साथ 67 और कप्तान दासुन शनाका के साथ पांचवें विकेट के लिए आक्रामक 58 रन की साझेदारी की। शनाका ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 19 गेंद की पारी में दो चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 47 रन बनाये। 

T20I सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला कल यानी 27 फरवरी को धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में श्रीलंका सम्मान बचाने के इरादे से उतरना चाहेगी। वहीं, भारतीय टीम रोहित की कप्तानी में लगातार चौथी सीरीज क्लीन स्वीप के साथ जीतने उतरेगी।





Source link

  • Tags
  • Cricket Hindi News
  • India beat Sri Lanka
  • india vs sri lanka
  • second T20 International
  • T20I Series
  • Team india
  • unassailable 2-0 lead in series
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular