Sunday, March 13, 2022
HomeखेलIND v SL: बुमराह ने माना, पिंक बॉल टेस्ट में जरूरी सामंजस्य...

IND v SL: बुमराह ने माना, पिंक बॉल टेस्ट में जरूरी सामंजस्य के लिये कोई तय मापदंड नहीं


Image Source : GETTY
जसप्रीत बुमराह

बेंगलुरू। भारत और श्रीलंका के बीच 12 मार्च से बेंगलुरु में पिंक बॉल टेस्ट शुरु होने जा रहा है। भारतीय टीम ने आखिरी बार डे-नाईट टेस्ट फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट से पहले भारत के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने शुक्रवार को कहा कि क्रिकेटरों को गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलते समय मानसिक तौर पर सामंजस्य बिठाना होता है लेकिन कोई तय मानदंड नहीं है क्योंकि अब तक खेले गए दिन रात के तीनों टेस्ट में हालात अलग-अलग थे।

भारत को श्रीलंका के खिलाफ शनिवार से दिन रात का टेस्ट खेलना है। इससे पहले भारतीय टीम बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेल चुकी है। बुमराह ने कहा कि गुलाबी गेंद के टेस्ट को लेकर अभी भी टीम सीखने की प्रक्रिया में है।

उन्होंने मैच से पूर्व वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘पेशेवर क्रिकेटर के तौर पर हमें हालात के अनुरूप तेजी से ढलना होगा। गुलाबी गेंद क्षेत्ररक्षण के समय अलग लगी है। आप जैसा आंकते हैं, यह उससे पहले आ जाती है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ दोपहर में भले ही स्विंग नहीं मिले लेकिन शाम को इससे स्विंग मिलेगी। यह सब छोटे छोटे पहलू हैं।’’

बुमराह ने कहा, ‘‘हमने गुलाबी गेंद से ज्यादा नहीं खेला है। जब भी खेला है तो हालात अलग-अलग रहे हैं तो कोई तय मानदंड नहीं है।’’ उन्होंने कहा,‘‘जो कुछ भी थोड़ा बहुत अनुभव है और जो फीडबैक मिला है, उसके आधार पर ही उन चीजों पर काम कर सकते हैं जो आपके नियंत्रण में हैं।’’ 

(With Bhasha inputs)





Source link

  • Tags
  • Cricket Hindi News
  • IND v SL
  • IND vs SL
  • India vice-captain Jasprit Bumrah
  • pink ball test
  • Test series
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Yoga Tips: तनाव और चिंता दूर करता है ये आसन, रोज अभ्यास करने से मिलेंगे 8 जबरदस्त फायदे

कौन है एक्ट्रेस रूपा दत्ता जिनको पॉकेटमारी के आरोप में गिरफ्तार किया गया