IND v SA: बल्लेबाजी में फ्लॉप लेकिन विकेटकीपिंग में हिट साबित हुए पंत, ऐसे जड़ दिया सैकड़ा
Highlights
- भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा 256 कैच एमएस धोनी ने लपके हैं।
- पंत भारत की ओर से टेस्ट में 100 कैच पकड़ने वाले चौथे विकेटकीपर हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में जारी दूसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत भारत की पहली पारी में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 17 रन बनाकर पहले दिन पवेलियन लौट गए।
मैच में दूसरे दिन पंत को बल्लेबाजी का मौका तो नहीं मिला लेकिन बतौर विकेटकीपर उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, पंत ने साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान 4 कैच लपकते हुए टेस्ट में 100 कैच पूरे कर लिए। इस तरह वह भारत की ओर से टेस्ट में 100 कैच पकड़ने वाले चौथे विकेटकीपर बन गए।
NZ vs BAN 1st Test: कांटे की टक्कर देख दिग्गजों ने Twitter पर दी ऐसी प्रतिक्रिया
भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम है जिन्होंने 256 कैच लपके हैं। इस मामलें में दूसरे नंबर पर सैयद किरमानी (160 कैच) और तीसरे नंबर पर किरन मोरे (110 कैच) हैं।
टेस्ट में भारतीय विकेटकीपरों द्वारा सर्वाधिक कैच
256 – एमएस धोनी
160 – सैयद किरमानी
110 – किरण मोरे
100* – ऋषभ पंत
99 – नयन मोंगिया