रासी वान दर दुसें (129 नाबाद) और कप्तान टेम्बा बावुमा (110) की पारी की बदौलत पार्ल के बोलैंड पार्क में तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 297 रनों का लक्ष्य दिया। कप्तान बावुमा और दुसें ने मिलकर 184 गेंदों में रिकॉर्ड 204 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी की बदौलत दोनों खिलाड़ियों ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
रासी वान दर दुसें पार्ल में वनडे क्रिकेट में तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस मैदान पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर एबी डिविलियर्स का है जिन्होंने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ 176 रनों की पारी खेली थी।
पार्ल मैदान में सर्वोच्च व्यक्तिगत वनडे स्कोर
- 176 एबी डिविलियर्स बनाम बांग्लादेश 2017
- 146 सचिन तेंदुलकर बनाम केन्या 2001
- 129* रासी वान दर दुसें बनाम भारत 2022
बावुमा और दुसें के बीच हुई 204 रनों की साझेदारी भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट की चौथे विकेट के लिए हुई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। यही नहीं, साउथ अफ्रीका और भारत के खिलाफ वनडे मैचों की भी ये दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप हैं।
वनडे में भारत के खिलाफ चौथे विकेट के लिए सर्वोच्च साझेदारी
- 206 शोएब मलिक – मोहम्मद यूसुफ, सेंचुरियन 2009
- 204 टेम्बा बावुमा – आर रासी वान दर दुसें, पार्ल 2022
- 202 एस कार्लिस्ले – एस एर्विन एडिलेड 2004
- 200 रॉस टेलर – टॉम लाथम मुंबई 2017
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे मैच में सर्वोच्च साझेदारी
- 235 गैरी कस्टर्न – हर्शल गिब्स, कोच्चि 2000 (पहले विकेट)
- 204 टेम्बा बावुमा – रासी वान दर दुसें, पार्ल 2022 (चौथे विकेट)
- 194 हाशिम अमला – क्विंटन डी कॉक, सेंचुरियन 2013 (पहले विकेट)
- 189* ग्रीम स्मिथ – ए हॉल कोलकाता, 2005 (पहले विकेट)
कप्तान टेम्बा बावुमा ने 143 गेंदों पर 110 रनों की पारी खेली। इस तरह बावुमा भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में शतक जड़ने वाले 5वें साउथ अफ्रीकी कप्तान बन गए। इस मामलें में पहले नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ 4 वनडे शतक जड़े हैं।
वनडे में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीकी कप्तानों के शतक
एबी डिविलियर्स (4)ग्रीम स्मिथ (1)
जैक कैलिस (1)
फाफ डू प्लेसिस (1)
टेम्बा बावुमा (1)