Sunday, December 26, 2021
HomeखेलIND v SA: दक्षिण अफ्रीकी कप्तान को भरोसा, टेस्ट सीरीज में भारत...

IND v SA: दक्षिण अफ्रीकी कप्तान को भरोसा, टेस्ट सीरीज में भारत पर भारी पड़ेंगे मेजबान


Image Source : GETTY
IND v SA: दक्षिण अफ्रीकी कप्तान को भरोसा, टेस्ट सीरीज में भारत पर भारी पड़ेंगे मेजबान

सेंचुरियन। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है और मेजबान टीम के कप्तान डीन एल्गर ने सीरीज से पहले बड़ा बयान दिया है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर का मानना है कि रविवार से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में घरेलू मैदानों पर खेलने के कारण उनकी टीम का पलड़ा थोड़ा भारी रहेगा।

भारत ने इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर 2-1 से हराया और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिये क्वालीफाई किया जहां उसे न्यूजीलैंड से हार मिली थी। यही नहीं भारत ने तब इंग्लैंड में चार मैच में 2-1 से बढ़त बना रखी थी जब पांचवां टेस्ट कोविड-19 मामलों के कारण स्थगित कर दिया गया था। एल्गर ने सेंचुरियन में पहले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘यह काफी हद तक बराबरी का मुकाबला है। हम घरेलू मैदानों पर खेल रहे हैं जिससे हमारा पलड़ा थोड़ा भारी रहेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी टीम दुनिया में नंबर एक है। हम इसे इस तरह से नहीं देख सकते। एक क्रिकेट प्रेमी के रूप में मेरा आकलन है कि उनकी टीम पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ’’ एल्गर ने कहा, ‘‘उन्होंने हाल में जो कुछ किया आप उसका श्रेय उनसे नहीं छीन सकते हैं। इसलिए मैं यहां यह कहने के लिये नहीं आया हूं कि उनकी टीम विश्व में सर्वश्रेष्ठ नहीं है क्योंकि रैंकिंग प्रणाली भी मायने रखती है। लेकिन इस तथ्य को भी नकारा नहीं जा सकता कि हम अपने घरेलू मैदानों पर खेल रहे हैं जिससे श्रृंखला में उतरने से पहले हम बेहतर स्थिति में हैं।’’

भारत की सफलता में उसके तेज गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभायी और एल्गर ने भी माना कि मेहमान टीम के तेज गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका की तेज और उछाल वाली पिचों का फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस समय उनका मजबूत पक्ष उनकी गेंदबाजी है। हम इससे अच्छी तरह वाकिफ हैं। एक गेंदबाजी इकाई के रूप में उन्होंने काफी सफलता हासिल की है। उनके पास काफी अनुभवी गेंदबाज हैं जिनका साथ देने के लिये भी अच्छे गेंदबाज हैं।’’

एल्गर ने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका में मैच होने के कारण मुझे पूरा यकीन है कि उनका गेंदबाजी आक्रमण परिस्थितियों का अच्छी तरह से फायदा उठाएगा। यह जानते हुए कि हमारे पास भी तेज गेंदबाज हैं और हमें थोड़ी गति और उछाल मिलेगी तथा विकेट से उन्हें थोड़ा मदद मिल सकती है।’’ भारत अभी तक दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट श्रृंखला नहीं जीत पाया है और विराट कोहली की टीम यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली टीम बनना चाहेगी। एल्गर ने कहा, ‘‘हम इससे (भारत की आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में सफलता) अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होंने विदेशों में अपने रिकार्ड में काफी सुधार किया है।’’ 

(With Bhasha Inputs)





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular