Tuesday, December 28, 2021
HomeखेलIND v SA: केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका की धरती पर शतक...

IND v SA: केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका की धरती पर शतक जड़ते हुए रच दिया इतिहास


Image Source : GETTY
IND v SA: केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका की धरती पर शतक जड़ते हुए रच दिया इतिहास

भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में पहले दिन शानदार अंदाज में अपने टेस्ट करियर का 7वां शतक जड़ दिया। राहुल ने 218 गेंदों पर 14 चौकों और 1 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। इस तरह भारतीय उपकप्तान के बल्ले से साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला शतक निकाला। राहुल साउथ अफ्रीका की धरती पर शतक जड़ने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज हैं।

केएल राहुल साउथ अफ्रीका में टेस्ट शतक जड़ने वाले महज दूसरे भारतीय ओपनर हैं। इससे पहले वसीम जाफर यहां शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं। 

साउथ अफ्रीका में शतक लगाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज

  • वसीम जाफर, केप टाउन, 2007
  • केएल राहुल, सेंचुरियन, 2021

गौरतलब है कि केएल राहुल भारत के बाहर 6 देशों में टेस्ट खेले हैं और सभी में टेस्ट शतक जड़ चुके हैं जिसमें इंग्लैंड (2), ऑस्ट्रेलिया (1), श्रीलंका (1) , वेस्टइंडीज (1), दक्षिण अफ्रीका (1) शामिल है। एक शतक राहुल के बल्ले से भारत में आया है। यही नहीं, राहुल ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में टेस्ट शतक जड़ने वाले इकलौते भारतीय ओपनर हैं।

दिलचस्प बात ये है कि राहुल ने आज ही के दिन 7 साल पहले 26 दिसंबर 2014 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में टेस्ट डेब्यू किया था। इस तरह राहुल डेब्यू के 7 साल बाद टेस्ट में 7वां शतक जड़ने में कामयाब हुए हैं।

ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय

  • सचिन तेंदुलकर
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन
  • राहुल द्रविड़
  • वीरेंद्र सहवाग
  • चेतेश्वर पुजारा
  • विराट कोहली
  • केएल राहुल

 

 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular