भारत ने मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी 276/7 के स्कोर पर घोषित कर दी। इस तरह भारत ने न्यूजीलैंड को 540 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल का भारत की दूसरी पारी में भी जलवा बरकरार रहा और उन्होंने 26 ओवर में 106 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इस तरह मुंबई में जन्में कीवी स्पिनर कुल 14 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे और कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर लिए हैं।
दरअसल, एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के प्रदर्शन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। एजाज ने 225 रन देकर कुल 14 विकेट अपने नाम किए और इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज इयान बॉथम के 13 विकेट का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। बॉथम ने 1980 में भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 106 रन देकर 13 विकेट चटकाए थे।
भारत के खिलाफ टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन
14/225 एजाज पटेल, मुंबई 2021
13/106 इयान बॉथम, मुंबई 1980
12/70 – स्टीव ओ’कीफ, पुणे 2017
12/94 – फज़ल महमूद, लखनऊ 1952
12/121 -एंडी रॉबर्ट्स, चेन्नई 1975
एजाज पटेल न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दूसरे गेंदबाज और पहले कीवी स्पिनर हैं। इस मामलें में रिचर्ड हेडली पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 1985 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 123 रन देकर 15 विकेट अपने नाम किए थे।
न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन
15/123 रिचर्ड हेडली vs ऑस्ट्रेलिया 1985
14/225 एजाज पटेल vs भारत 2021
12/149 डेनियल विटोरी vsऑस्ट्रेलिया 2000
12/170 डेनियल विटोरी vs बांग्लादेश 2004
वानखेड़े में टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड
14/225 एजाज पटेल vs भारत 2021
13/106 इयान बॉथम vs भारत 1980
12/167 रविचंद्रन अश्विन vs इंग्लैंड 2016
गौरतलब है कि एजाज पटेल ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रचा था। ऐसा करने वाले वह दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने थे। एजाज से पहले जिम लेकर और अनिल कुंबले ने टेस्ट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा किया था।