Highlights
- टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली 10वीं बार डक पर आउट हुए हैं।
- विराट कोहली एक कैलेंडर ईयर में चौथी बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
- पुजारा और कोहली दूसरी बार टेस्ट की एक ही पारी में शून्य पर आउट हुए हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें पहले दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। कोहली को कीवी स्पिनर अजाज पटेल ने अपना शिकार बनाया। इस तरह कोहली के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
दरअसल, इस साल कोहली चौथी बार डक पर आउट हुए और एक कैलेंडर ईयर में किसी भारतीय कप्तान के सबसे ज्यादा 4 बार शून्य पर आउट होने के शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इससे पहले बिशन सिंह बेदी, कपिल देव और एमएस धोनी बतौर कप्तान एक कैलेंडर ईयर में 4 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं।
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान
4 बिशन बेदी (1976)
4 कपिल देव (1983)
4 एमएस धोनी (2011)
4 विराट कोहली (2021)
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले कप्तान
13 – स्टीफन फ्लेमिंग
10 – विराट कोहली
10 – ग्रीम स्मिथ
8 – माइक आथर्टन
8 – हैंसी क्रोन्ये
8 – एमएस धोनी
मुंबई टेस्ट के पहले दिन कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा भी अपना खाता नहीं खोल सके। इस तरह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरी बार ऐसा हुआ जब भारत के तीसरें नंबर और चौथे नंबर का बल्लेबाज घरेलू सरजमीं पर किसी टेस्ट की एक पारी में अपना खाता नहीं खोल सके। इससे पहले 1952/53 में कानपुर टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ और फिर 1994/95 में मुंबई टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के तीसरें नंबर और चौथे नंबर का बल्लेबाज डक पर आउट हुआ था।
यही नहीं, ये दूसरी बार है जब कोहली और पुजारा टेस्ट की एक ही पारी में शून्य पर आउट हुए हैं। इससे पहले दोनों ही बल्लेबाज 2018 में एमसीजी टेस्ट में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे।
टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 पर खेलते हुए सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले भारतीय
8 – चेतेश्वर पुजारा
8 – दिलीप वेंगसरकर
7 – राहुल द्रविड़