live score indu19 vs sau19 icc u19 world cup 2022 india u19 vs south africa u19 live cricket score updates u19 world cup live streaming
नमस्कार! इंडिया टीवी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। रिकॉर्ड चार बार की चैम्पियन भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंडर 19 विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में उतरेगी तो उसकी नजरें अपना शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए नई प्रतिभाओं को तलाशने पर लगी होंगी। हरनूर सिंह, राजवर्धन हंगरगेकर, कप्तान यश धुल और रवि कुमार से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो अभी तक पिछले टूर्नामेंटों में अपनी प्रतिभा की बानगी दे चुके हैं। भारतीय टीम एशिया कप जीतने के बाद यहां पहुंची है और अभ्यास मैचों में वेस्टइंडीज तथा ऑस्ट्रेलिया को हराया। टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम रही भारतीय टीम पिछले तीन सत्रों में फाइनल में पहुंची है। दो साल पहले बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल में हारी भारतीय टीम का कोई भी खिलाड़ी सीनियर टीम तक नहीं पहुंचा। अब देखना यह है कि क्या 2022 की अंडर 19 टीम में से कोई यह कमाल कर सकता है।
IND-U19 बनाम SA-U19 संभावित XI
भारत अंडर-19: अंगक्रिश रघुवंशी, आराध्या यादव, कौशल तांबे, हरनूर सिंह, एसके रशीद, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार, यश धुल (C), निशांत सिंधु, राज बावा, राजवर्धन हैंगरगेकर
दक्षिण अफ्रीका अंडर 19: एथन कनिंघम, गेरहार्ड मैरी, जॉर्ज वैन हीरडेन (C), लियाम एल्डर, मैथ्यू बोस्ट, माइकल कोपलैंड, एफीवे म्न्यांडा, एंडिले सिमेलाने, जेड स्मिथ, कैडेन सोलोमन्स, डेवाल्ड ब्रेविस