ब्लोमफोंटेन. खराब रोशनी के कारण भारत ए का दक्षिण अफ्रीका ए (India A vs South Africa A) के खिलाफ जीत हासिल करने का सपना पूरा नहीं हो पाया. दोनों टीम के बीच दूसरा अनधिकृत टेस्ट मैच शुक्रवार को आखिर में ड्रॉ समाप्त हुआ. भारत 234 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट पर 155 रन बनाकर बेहतर स्थिति में दिख रहा था लेकिन खराब रोशनी के कारण इसके बाद आगे खेल नहीं हो पाया. उस समय 20 ओवर से भी अधिक का खेल बचा था.
भारत को केवल 79 रन की जरूरत थी लेकिन मौसम में सुधार नहीं हुआ जिसके बाद मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया. हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) 116 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 72 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अभिमन्यु ईश्वरन (55) के साथ तीसरे विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी की. युवा पृथ्वी शॉ ने 18 रन बनाए, जबकि प्रियांक पांचाल खाता नहीं खोल पाए.
इसे भी देखें, जय शाह ने अजहरुद्दीन सहित 3 विकेट झटके, गांगुली की टीम एक रन से हारी
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इस मुकाबले की पहली पारी में 297 रन बनाए थे. इसके बाद प्रियांक पांचाल की कप्तानी वाली टीम 276 रन बना पाई. सरफराज खान 94 गेंदों पर 71 रन बनाकर नाबाद लौटे. हनुमा ने पहली पारी में भी अर्धशतक जमाया. इसके बाद मेजबान टीम 212 रन पर ऑलआउट हो गई जिससे भारत ए को जीत के लिए 234 रन का लक्ष्य मिला. हनुमा अच्छे अंदाज में खेल रहे थे और 116 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 72 रन बना चुके थे लेकिन खराब रोशनी के कारण जीत का सपना पूरा नहीं हो पाया.
ईश्वरन के आउट होने के तुरंत बाद खराब रोशनी के कारण खेल रोक दिया गया था. इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पांच विकेट पर 116 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 212 रन पर आउट हो गई. तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 6 दिसंबर से इसी स्थान पर खेला जाएगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Cricket news, Hanuma vihari, India vs South Africa, Prithvi Shaw