Friday, February 4, 2022
HomeगैजेटInbase ने भारत में लॉन्च किए तीन TWS ईयरबड्स, कीमत 999 रुपये...

Inbase ने भारत में लॉन्च किए तीन TWS ईयरबड्स, कीमत 999 रुपये से शुरू…


Inbase कंपनी ने भारत में तीन नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च किया है, जो हैं- Inbase Buds Mini Pro, Inbase Free Buds Active और  Inbase Free Buds 3 Pro। यह तीनों ही बड्स 10mm ड्राइवर्स के साथ आते हैं। इसके अलावा, तीनों ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी मिलती है, जो कि 10 मीटर तक ट्रांसमिशन रेंज प्रदान करते हैं। साथ ही यह IPX5 रेटिंग के साथ आते हैं, जो कि इसे वाटर रसिस्टेंट बनाता है। यह तीनों ही ईयरबड्स दो कलर ऑप्शन में पेश किए गए हैं। कंपनी ने तीनों बड्स पर 1 साल तक की वॉरंटी प्रदान की है।
 

Inbase Buds Mini Pro, Inbase Free Buds Active and Inbase Buds Mini Pro Price and availability

Inbase Buds Mini Pro की कीमत भारत में 999 रुपये है। जैसे कि हमने बताया सभी ईयरबड्स में दो कलर ऑप्शन मिलते हैं, वो है- ब्लैक और व्हाइट। बड्स मिनी प्रो को आप Inbase की आधिकारिक वेबसाइट व रिटेलर स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं।

वहीं, दूसरी ओर Inbase Free Buds Active की कीमत 1,499 रुपये है। इसे भी व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में Inbase की आधिकारिक वेबसाइट व रिटेलर स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं।

Inbase Free Buds 3 Pro की कीमत भी 1,499 रुपये है। इसे भी व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में Inbase की आधिकारिक वेबसाइट व रिटेलर स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
 

Inbase Buds Mini Pro Specification

इनबेस बड्स मिनी प्रो में 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस बड्स में आपको ब्लूटूथ वी5.0 सपोर्ट मिलेगा, जो कि 10 मीटर तक ट्रांसमिशन रेंज प्रदान करता है। इन ईयरबड्स से 5 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक मिलता है, जबकि चार्जिंग केस के साथ इसका इस्तेमाल 35 घंटे तक किया जा सकता है। स्टैंडबाय पर इसका इस्तेमाल 480 घंटे तक किया जा सकता है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट मौजूद है। ईयरबड्स IPX5-रेटेड हैं और कम दबाव वाले पानी और पसीने के खिलाफ प्रतिरोधी हैं। इस ईयरबड्स में स्मार्ट टच फंक्शन मौजूद है, जिसका इस्तेमाल करके आप म्यूज़िक को प्ले व पॉज कर सकते हैं। इसके अलावा कॉल को रिसीव व रिजेक्ट कर सकते हैं। इस ईयरबड्स का वज़न 35 ग्राम है।
 

Inbase Free Buds Active Specification

इनबेस फ्री बड्स एक्टिव में भी 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस बड्स में भी आपको ब्लूटूथ वी5.0 सपोर्ट मिलेगा, जो कि 10 मीटर तक ट्रांसमिशन रेंज प्रदान करता है। बैटरी की बात करें, तो इस ईयरबड्स में सिंगल चार्ज पर 4 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक मिलता है, जबकि स्टाइलिश चार्जिंग केस के साथ इसका इस्तेमाल 20 घंटे तक किया जा सकता है। स्टैंडबाय पर इसका इस्तेमाल 240 घंटे तक किया जा सकता है। ईयरबड्स को चार्ज करने में 1 घंटे तक समय लगता है, जबकि चार्जिंग केस को 1.5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है।

ईयरबड्स IPX5-रेटेड हैं, जो कि ईयरबड्स को वाटर रसिस्टेंट बनाता हैं। इस ईयरबड्स में भी स्मार्ट टच फंक्शन मौजूद है। इस ईयरबड्स में वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है। इसका वज़न 35 ग्राम है।
 

Inbase Free Buds 3 Pro Specification

इनबेस फ्री बड्स 3 प्रो में ऑटो पेयरिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके अलावा, इस ईयरबड्स में भी 10mm डायनमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस बड्स में भी आपको ब्लूटूथ वी5.0 सपोर्ट मिलेगा, जो कि 10 मीटर तक ट्रांसमिशन रेंज प्रदान करता है। इस ईयरबड्स में भी वॉयस असिस्टेंट और स्मार्ट टच फंक्शन का सपोर्ट मिलता है। बैटरी की बात करें, तो इस ईयरबड्स में सिंगल चार्ज पर 4 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक मिलता है, जबकि चार्जिंग केस के साथ इसका इस्तेमाल 30 घंटे तक किया जा सकता है। स्टैंडबाय पर इसका इस्तेमाल 300 घंटे तक किया जा सकता है।

ईयरबड्स IPX5-रेटेड हैं और इसका वज़न 41 ग्राम है।

 



Source link

  • Tags
  • inbase buds mini pro
  • inbase buds mini pro price
  • inbase buds mini pro price and availability
  • inbase buds mini pro specification
  • inbase free buds 3 pro
  • inbase free buds 3 pro price
  • inbase free buds 3 pro specification
  • inbase free buds active
  • inbase free buds active price
  • inbase free buds active specification
  • vइनबेस बड्स मिनी प्रो की कीमत और उपलब्धता
  • इनबेस फ्री बड्स 3 प्रो
  • इनबेस फ्री बड्स 3 प्रो प्राइस
  • इनबेस फ्री बड्स 3 प्रो स्पेसिफिकेशन
  • इनबेस फ्री बड्स एक्टिव
  • इनबेस फ्री बड्स एक्टिव प्राइस
  • इनबेस फ्री बड्स एक्टिव स्पेसिफिकेशन
  • इनबेस बड्स मिनी प्रो
  • इनबेस बड्स मिनी प्रो कीमत
  • इनबेस बड्स मिनी प्रो स्पेसिफिकेशन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular