नई दिल्ली: पॉपुलर टीवी शो इमली (Imlie) में आदित्य और मालिनी की शादी हो रही है. इस बीच मालिनी की मां अनु, इमली को परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि आदित्य (Aditya) और इमली (Imlie) के सामने मालिनी की पोल खुलते-खुलते रह जाती है. इसके साथ ही आर्यन को आदित्य के परिवार से जुड़ा एक राज का पता चल जाता है.
अनु ने की इमली की बेइज्जती
आर्यन (Aryan) कैमरे की रिकॉर्डिंग देखकर बोलता है कि इसमें अभी भी कुछ एक्साइटिंग नहीं है. ये बहुत बोरिंग है. इस पर इमली बोलती है कि कुछ एंटरटेनिंग होनी चाहिए. ये सुनकर अनु आर्यन से कहती है, मैं चाहती हूं कि आपकी टीम ठीक से काम करे. रिएलिटी पर मिर्च-मसाला लगाकार अच्छे से प्रेजेंट करे और इस शादी में मिर्च-मसाला का कितना मटेरियल है हमारे पास. इमली होने वाली दुल्हन की सौतेली बहन है. मालिनी के पापा की नाजायज औलाद. यहां तक कि वह होने वाले दूल्हे की एक टाइम पर वह खुद दुल्हन रह चुकी है.
इमली ने अनु को दिया ये जवाब
अनु, आर्यन से कहती है, मैं जानती हूं कि इमली (Imlie) यहां पर रिपोर्टर की हैसियत से आई है तो मैं उससे उसी की हैसियत से बात कर रही हूं. वैसे रिपोर्टर्स का काम होता है न्यूज में एंटरटेनमेंट लाना. तो इमली (Imlie) अगर तुम इस शादी को अच्छे से कवर नहीं कर पाई तो तुम अपने असाइनमेंट में फेल हो जाओगी. और यहां पर अच्छा ड्रामा क्रिएट करने का कितना अच्छा स्कोप है. तुम्हारी आंखों के सामने तुम्हारा पहला पति तुम्हारी अपनी बड़ी बहन का होना जा रहा है. कल वह खुद को पूरी तरह मालिनी के हवाले कर देगा. तुम्हें बुरा नहीं लग रहा. कुछ तो रिएक्शन दो. इस पर इमली कहती है कि वह रिएक्ट नहीं करती, सिर्फ एक्शन करती है.
रुपाली का प्लान हुआ फेल
इस बीच रुपाली और निशांत आदित्य-इमली को मिलवाने और मालिनी (Malini) के दिमाग में शक पैदा करने का प्लान बनाते हैं. दोनों इमली और आदित्य से झूठ बोलकर उन्हें एक कमरे में भेज देते हैं. इस बीच मालिनी, आदित्य को ढूंढने लगती है. इमली, आदित्य (Aditya) से कहती है, आपने मुझे अपने परिवार से, घर से और अपने आप से दूर किया था और अब जब मैं दूर जा रही हूं तो आपको फर्क क्यों पड़ रहा है. आदित्य कहता है कि सवाल यह है कि तुम्हें कुछ फर्क क्यों नहीं पड़ रहा है. ऐसा क्या है उस आर्यन सिंह राठौर में जो तुम्हें उसके सिवा कुछ दिखता ही नहीं है.
इमली पर भड़क गई मालिनी
इमली कहती है, रिश्ता आपने खुद तोड़ा था और चाहते है कि फर्क मुझे पड़े. आदित्य (Aditya) कहता है, रिश्ता तोड़ने के लिए तुमने मेरे पास कोई चॉइस छोड़ा था. एक तो हमारी मैरिज एनिवर्सरी के दिन शादी के जोड़े में मैंने तुम्हें आर्यन के साथ देखा था और उसके बाद तुमने मुझे….आदित्य (Aditya) के इतना बोलते ही मालिनी (Malini) वहां पर आ जाती है. मालिनी, इमली से कहती है, तुम मेरे होने वाले पति के साथ क्या कर रही हो. तुम्हें कोई और काम नहीं आता. तुम किसी न किसी के साथ कमरे में बंद होना चाहती हो. पहले आर्यन और अब मेरे पति के साथ. क्या बात कर रही थी तुम मेरे पति से. तुम जल रही हो मुझसे. तुमने कसम क्या है कि मेरी खुशी छीनने की.
आदित्य बोला- मालिनी के साथ हूं मैं
मालिनी की बात सुनकर इमली (Imlie) कहती है, आपको कई सारे गवाह मिल जाएंगे कि मैंने अपने पति के अलावा कभी किसी दूसरे पर नजर उठाकर नहीं देखा है. और जानती हो इसके सबसे बड़े गवाह है आपके होने वाले पति आदित्य (Aditya) है. और हां आपके होने वाले पति के साथ मैं किसी भी तरह का टाइम नहीं बिताना गवारा नहीं करूंगी. आप दोनों सिर्फ जहर उगलते हो. इमली की बात सुनकर आदित्य भड़क जाता है और कहता है कि चाहे कुछ भी हो जाए मैं मालिनी के साथ हूं.
आर्यन को पता चला त्रिपाठी परिवार का राज
इस बीच आर्यन (Aryan) को पता चल जाता है कि आदित्य का परिवार किसी से पैसे उधार लिए है. आर्यन (Aryan) बोलता है कि वह आदित्य को टॉर्चर करने का कोई चांस नहीं छोड़ेगा. तुमने (आदित्य) अपने काम को मेरी फैमिली की बर्बादी की वजह बनाई और मैं तुम्हारी बर्बादी को अपना काम बना चुका है, लेकिन बर्बादी से पहले अभी एंजॉय कर लो.
यह भी पढ़ें- डायरेक्टर ने बोल दिया ‘कट’, फिर भी नहीं मानीं; करती रहीं KISS
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें