Tuesday, December 21, 2021
Homeमनोरंजन'Imlie Spoiler Alert: आदित्य-मालिनी की शादी में आर्यन के दिल में खिलेंगे...

Imlie Spoiler Alert: आदित्य-मालिनी की शादी में आर्यन के दिल में खिलेंगे इमली के प्यार के फूल, क्या कर पाएगा इजहार


नई दिल्ली: पॉपुलर टीवी शो इमली (Imlie) में आदित्य और मालिनी (Aditya and Malini Wedding) की शादी हो रही है. वहीं, इमली अपनी कंपनी की तरफ से दोनों की शादी को कवर कर रही हैं. इमली का बॉस आर्यन (Aryan) भी इस शादी का काम देख रहा है. इसके साथ ही वह इमली के काम पर नजर भी रख रहा है. लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मालिनी और आदित्य की शादी का फोटो सेशन चल रहा है. दोनों को साथ देखकर इमली को बहुत बुरा लगता है, लेकिन वह सबकुछ चुपचाप बर्दाश्त कर रही है.

आदित्य की मेहंदी सेरेमनी के लिए इमली ने रखी ये थीम

इमली, आदित्य और मालिनी (Malini) के मेहंदी फंक्शन के लिए बॉलीवुड थीम रखने के लिए आइडिया देती है, जो आर्यन (Aryan) को पसंद आता है. इस पर आदित्य (Aditya) कहता है कि शादी मेरी है तो उसका फंक्शन कैसे होगा ये मैं ही डिसाइड करूंगा. इस बीच मालिनी कहती है कि इमली का आइडिया बहुत अच्छा है. इस आदित्य बोलता है, मुझे ये आइडिया तो अच्छा नहीं लगा, लेकिन आप कह रही हैं तो मैं मान लेता हूं. वह मालिनी से कहता है, यहां पर मेरे लिए आपसे ज्यादा इम्पोर्टेंट कोई नहीं है. 

शादी के वक्त आदित्य को आई इमली की याद

मालिनी, आदित्य से कहती है, मेहंदी फंक्शन है और बॉलीवुड थीम है तो मैंने सोचा कि क्यों न हम डीडीएलजे के राज और सिमरन बन जाए? मालिनी (Malini) जो सूट निकालती है उसे देखकर आदित्य (Aditya) को इमली की याद आ जाती है. वह उस सूट को पहनने से मना कर देता है. वह मालिनी से कहता है, इसके अलावा आप कुछ और सूट पसंद कर लीजिए.

आर्यन के दिल में खिले इमली के प्यार के फूल

आदित्य (Aditya) की शादी के लिए इमली डीडीएलजे की सिमरन का गेटअप लेती है. आर्यन (Aryan) को इमली का सिमरन लुक बहुत पसंद आता है. वह उसे देखता ही रहा जाता है. हालांकि, वह अपने इमोशंस को छिपाते हुए इमली को कपड़े चेंज करने के लिए कहता है. वह बोलता है कि हम वहां पर काम कर रहे हैं, गेस्ट नहीं है. ऐसा लगता है आर्यन को इमली से प्यार हो गया है लेकिन वह बयां नहीं कर पा रहा है. दूसरी तरफ आदित्य (Aditya) के भाई-बहन ने शादी में हंगामा करने का प्लान बनाया है. अब देखना है कि दोनों मिलकर क्या करने वाले हैं.

यह भी पढ़ें-  मालविका की लाख कोशिश के बाद भी दूर नहीं हुए अनुज-अनुपमा, जमकर किया रोमांस

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link

  • Tags
  • aditya
  • Aditya and Malini Mehandi ceremony
  • Aditya and Malini relation
  • Aditya and Malini wedding
  • aryan
  • Imlie
  • Imlie aditya divorce
  • Imlie aditya divorce papers
  • Imlie aditya love life
  • Imlie aditya relation
  • Imlie news
  • Imlie Spoiler
  • Imlie Spoiler Alert
  • malini
  • malini offers
  • tripathi house
  • tv show Imlie
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular