Imlie Show Going Off Air: जब भी टॉप के सीरियल्स की बात आती है तो ‘इमली’ (Imlie) का नाम जरूर आता है. फैंस को इस शो में चल रहे ट्विस्ट और टर्न काफी पसंद आते हैं. लेकिन इस शो को लेकर बुरी खबर भी सामने आ रही है. यह शो जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है और इसके पीछे की वजह है एक एक्टर का इस शो से चले जाना.
इमली के फैंस के लिए खबर
स्टार प्लस का सुपरहिट सीरियल ‘इमली’ (Imlie) बीते कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. टीआरपी में बने रहने के लिए मेकर्स सीरियल इमली की कहानी में तेजी से बदलाव कर रहे हैं. मेकर्स ने अब आदित्य की जगह आर्यन की लव स्टोरी पर फोकस कर लिया है. इस ट्विस्ट के आते ही शो के मेन लीड मनस्वी ठाकुर ने शो को अलविदा कह दिया. इसी बीच सीरियल इमली को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है.
लीड एक्टर ने छोड़ा शो
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सीरियल ‘इमली’ (Imlie) जल्द ही ऑफ एयर होने जा रहा है. ऑफ एयर करने से पहले मेकर्स शो की कहानी को मजेदार बनाने की कोशिश कर रहे हैं. सीरियल इमली से जुड़ी से खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई है. हर किसी को यही लग रहा है कि मनस्वी वशिष्ठ, मयूरी देशमुख और सुंबुल तौकीर खान स्टारर शो ‘इमली’ बंद होने वाला है. अगर आपको भी ऐसा लगता है तो आप गलत सोच रहे हैं. सीरियल इमली के मेकर्स इस शो को बंद नहीं करने वाला हैं.
क्या है असलियत
जी हां सही सुना आपने…. सीरियल इमली फिलहाल फैंस से अलविदा नहीं लेने वाला है. अभी तो आर्यन और इमली की लव स्टोरी बस शुरू ही हुई है. अब मेकर्स आर्यन और इमली की लव स्टोरी पर फोकस करने वाले हैं. आने वाले एपिसोड में आर्यन और इमली पहली बार डेट पर जाने वाले हैं. जिसके बाद आर्यन और इमली के बीच नजदीकियां बढ़नी शुरू हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें- Babita Kapoor Birthday:कपूर खानदान की बहू बनने के लिए करीना की मां ने दी थी कुर्बानी
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें