Thursday, April 7, 2022
HomeगैजेटIMF की अलोचना के बावजूद Bitcoin के लिए सपोर्ट दिखा रहे अल...

IMF की अलोचना के बावजूद Bitcoin के लिए सपोर्ट दिखा रहे अल साल्‍वाडोर के लोग


बात जब क्रिप्‍टोकरेंसी (Cryptocurrency) की आती है, तो अल साल्‍वाडोर बिटकॉइन (Bitcoin) को कानूनी मान्‍यता देने वाला दुनिया का पहला देश है। दुनियाभर की सरकारों ने उसके इस कदम की आलोचना की है। लेकिन अल साल्‍वाडोर के नागरिक बिटकॉइन के लिए अपना समर्थन दिखा रहे हैं। देश की राजधानी में मोबाइल फोन एक्सेसरीज बेचने वाले करेन हर्नांडेज को उम्मीद है कि राष्ट्रपति नायब बुकेले (Nayib Bukele) अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष की उन बातों की अनदेखी करेंगे, जिसमें क्रिप्‍टोकरेंसी का इस्‍तेमाल बंद करने की अपील की गई है। 

45 साल के इस दुकानदार ने AFP को बताया कि बिटकॉइन का अनुभव काफी अच्‍छा है। (हमारी सेल्‍स) में बढ़ोतरी हुई है। यह हमें बिजनेस के दूसरे लेवल पर ले गया है। अल साल्‍वाडोर की राजधानी में बड़ी संख्‍या में ऐसे दुकानदार हैं, जो कहते हैं कि वो बिटकॉइन स्‍वीकार करते हैं। 

अल साल्‍वाडोर की सरकार क्रिप्‍टोकरेंसी को लेकर कितनी सकारात्‍मक है, इसका पता इस बात से चलता है कि सरकार ने चिवो (Chivo) नाम का एक डिजिटल वॉलेट बनाया है। इसकी मदद से यूजर्स बिटकॉइन और अमेरिकी डॉलर दोनों के साथ पेमेंट कर सकते हैं। अल साल्‍वाडोर में सितंबर 2021 से बिटकॉइन, लीगल टेंडर है। बहरहाल भारत में बिटकॉइन की कीमत 28 जनवरी की दोपहर 12:40 बजे तक 30 लाख रुपये थी। 
 

ई-वॉलेट ट्रेनिंग 

अल साल्‍वाडोर की राजधानी में भीड़भाड़ वाली सड़कों पर, रेस्‍टोरेंट में, हार्डवेयर स्टोर पर, फॉर्मेसी में और यहां तक कि स्ट्रीट वेंडर भी क्रिप्टोकरेंसी में पेमेंट स्वीकार करते हैं। 25 साल की एलिजाबेथ एक पुरानी बिल्डिंग में कंप्यूटर स्टोर पर काम करती हैं। वह कस्‍टमर्स को चिवो वॉलेट को नेविगेट करना सिखाती हैं, ताकि कस्‍टमर वॉलेट की मदद से पेमेंट कर सकें। एलिजाबेथ ने कहा कि हम कस्‍टमर्स को वॉलेट का इस्‍तेमाल करने के तरीके की ट्रेनिंग देते हैं। एक बार जब वो इसे इस्‍तेमाल करना सीख जाते हैं, तो बदले में हमसे कुछ खरीदते हैं। 

हालांकि हर कोई इस भीड़ का हिस्‍सा नहीं है। केले बेचने वाले एंटोनियो मोलिना ने कहा कि मुझे इससे कोई फायदा नहीं है। मैं सिर्फ डॉलर में काम करता हूं और बिटकॉइन स्‍वीकार नहीं करता। 
 

बड़े जोखिम

मंगलवार को अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने अल साल्‍वाडोर से बिटकॉइन को लीगल टेंडर के रूप में इस्‍तेमाल नहीं करने की अपील की। IMF बोर्ड ने चेतावनी दी कि बिटकॉइन का इस्‍तेमाल करने के बड़े जोखिम हैं। हालांकि राष्‍ट्रपति बुकुले ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जून 2019 में सरकार में आने के बाद से राष्‍ट्रपति बुकुले की सरकार ने पब्लिक फंड से 1630 बिटकॉइन खरीदे हैं।
 



Source link

  • Tags
  • bitcoin
  • cryptocurency
  • el salvador
  • imf
  • nayib bukele
  • nayib bukele bitcoin
  • अल साल्वाडोर
  • आईएमएफ
  • क्रिप्टोकरेंसी
  • नायब बुकेले
  • बिटकॉइन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular