Tuesday, December 7, 2021
HomeकरियरIIT-Kanpur: एक स्टूडेंट को मिला 2.7 करोड़ रुपए के जॉब का ऑफर,...

IIT-Kanpur: एक स्टूडेंट को मिला 2.7 करोड़ रुपए के जॉब का ऑफर, 49 छात्रों को 1 करोड़ से ज्यादा का पैकेज


पहले चार दिन में 773 छात्रों ने स्वीकार किया ऑफर

आईआईटी कानपुर ने कोविड महामारी के आघात को खत्म करते हुए जॉब ऑफर के मामले में नई बुलंदियां छू ली है। इस साल इस प्रतिष्ठित संस्थान के छात्रों को नियोक्ताओं ने जिस तरह के जॉब ऑफर दिए हैं, वह इसका नाम और रौशन कर रहा है। इस साल आईआईटी-कानपुर के छात्रों को 156 प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं। 1 दिसंबर को प्लेसमेंट ड्राइव के पहले ही दिन 43 इंटरनेशनल जॉब ऑफर आए थे। चौथे दिन तक आईआईटी-कानपुर के छात्रों को कुल 940 जॉब ऑफर मिल चुके थे, जिनमें से 773 को स्वीकार कर लिया गया है। जिन 773 छात्रों की प्लेसमेंट हुई है, उनमें से 55% अंडरग्रेजुएट और 45% पोस्टग्रेजुएट हैं।

49 छात्रों को 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का का ऑफर

49 छात्रों को 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का का ऑफर

सबसे ज्यादा करीब 2.7 करोड़ रुपए (यूएसडी 274,250) का ऑफर इंटरनेशनल जॉब के लिए मिला है, जबकि देश से मिला सबसे अधिक का ऑफर 1.2 करोड़ रुपए का है। इसमें कुल 49 छात्रों को 1 करोड़ रुपए से अधिक का ऑफर कंपनियों ने दिया है। आईआईटी-कानपुर के लिए यह पहला मौका है, जब एकसाथ इतने छात्रों को 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की नौकरी का ऑफर दिया गया है। चौथे दिन तक संस्थान को 47 इंटरनेशनल ऑफर मिले थे। पिछले साल के 19 के मुकाबले इसमें 150% का इजाफा है।

बड़ी-बड़ी कंपनियों ने डाला डेरा

बड़ी-बड़ी कंपनियों ने डाला डेरा

खास बात ये है कि चौथे दिन तक 16 स्टार्ट-अप कंपनियों ने 45 जॉब ऑफर दिए थे। अगर पिछले वर्षों की तुलना करें तो 2020-21 में तीसरे दिन तक 665 ऑफर सामने आए थे और 2019-20 में 594 ऑफर दिए गए थे। अगर इसबार के तीसरे दिन से इसकी तुलना करें तो यह 887 था, जिसमें कि 32.5% का उछाल है। चौथे दिन 109 ऑफर कोर सेक्टर की कंपनियों की ओर से दिए गए, जिसे 97 छात्रों ने स्वीकार किया। इसबार प्लेसमेंट के लिए आईआईटी-कानपुर के कैंपस में अबतक जो बड़ी कंपनियां पहुंच चुकी हैं उनमें ऐक्सट्रिया, ईएक्सएल, ग्रैविटॉन, गोल्डमैन सैच्स, आईसीआसीआई बैंक, इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट, ओएलए, रुब्रिक, सैमसंग, क्वाडेये और उबर शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें-रेलवे में लेवल 1 और लेवल 2 के 12 पदों के लिए निकली भर्ती, 20 दिसंबर है आवेदन करने की अंतिम तिथि

कोरोना महामारी के बावजूद बड़ी कामयाबी

कोरोना महामारी के बावजूद बड़ी कामयाबी

आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर अभय करणदिकर ने कहा है, ‘IIT कानपुर अपनी अकादमिक उत्कृष्टता और विश्वास के संस्थान के रूप में जाना जाता है। इसी विश्वास के चलते साल दर साल से दुनिया भर के बड़े नियोक्ता यहां खिंचे चले आते हैं। इस साल हमें जो नई ऊंचाइयां नजर आ रही हैं, वह इस बात का संकेत है कि महामारी की वजह से पैदा हुई चुनौतियों के बावजूद नियोक्ता संस्थान और उसके छात्रों पर भरोसा कर रहे हैं। हमें यकीन और उम्मीद है कि हम सीजन के बचे हुए समय में भी उच्च स्तर पर ही इसे समाप्त करेंगे।’



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

PUBG New State को मिलेगा नया अपडेट: नए वैपन, गाड़ियों और थीम से दोगुना होगा रोमांच!

Maharaja Whiteline के बेस्ट सेलिंग Room Heater और Blower पर 50% की छूट का मौका मिस ना करें

Ashes 2021-2022: ऑस्ट्रेलिया को गाबा में हराना नामुमकिन नहीं- जोस बटलर