Thursday, December 2, 2021
HomeकरियरIIT प्लेसमेंट सीजन 2021 की धमाकेदार शुरुआत, कंपनियां छात्रों को दे रहीं...

IIT प्लेसमेंट सीजन 2021 की धमाकेदार शुरुआत, कंपनियां छात्रों को दे रहीं शानदार पैकेज


Jobs

oi-Sagar Bhardwaj

|

नई दिल्ली, 2 दिसंबर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) में बुधवार को प्लेसमेंट सीजन 2021 की धमाकेदार शुरुआत हुई। इनमें से कई संस्थानों ने पिछले साल के मुकाबले इस साल अधिक वेतन पैकेज और ज्यादा छात्रों को प्लेसमेंट मिलने की जानकारी दी। संस्थानों के मुताबिक इस साल माइक्सोसॉफ्ट, अमेजन, क्वालकॉम, एक्सेंटर, बोस्टन, कंसल्टिंग ग्रुप, जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी, मैकेंजी और गोल्डमैन सैक्स जैसी कंपनी शानदार पैकेज ऑफर करते हुए छात्रों का प्लेसमेंट किया। कोरोना वायरस के कारण कंपनियों ने पिछले साल की तरह ही इस साल भी प्लेसमेंट प्रोसेस ऑनलाइन आयोजित की। प्लेसमेंट का यह चरण दिसंबर के मध्य तक चलने की उम्मीद है।

IIT-मद्रास ने बताया कि उसे पिछले साल की तुलना में पहले दिन 43 प्रतिशत अधिक प्रस्ताव मिले। वहीं आईआईटी-मंडी ने अपने छात्रों को मिलने वाले औसत वेतन पैकेज में 16% की वृद्धि दर्ज की। आईआईटी रुड़की और गुवाहाटी से भी समान रुझान सामने आए। हालांकि आईआईटी दिल्ली ने अभी डेटा उपलब्ध नहीं कराया है।

आईआईटी मद्रास
आईआईटी मद्रास ने कहा कि उसे पहले चरण के प्लेसमेंट में इस बार 34 कंपनियों से रिकॉर्ड 176 ऑफर मिले। जोकि पिछले साल पहले दिन के मुकाबले 43 प्रतिशत ज्यादा है। इस साल प्रस्ताव देने वाली प्रमुख कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, बजाज ऑटो, बेन एंड कंपनी, गोल्डमैन सैक्स, क्वालकॉम, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी और मैकेंजी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: ICMAI CMA Admit Card: दिसंबर 2021 में होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

आईआईटी-मंडी
आईआईटी-मंडी ने कहा कि उनके छात्रों को मिलने वाले औसत वेतन पैकेज में इस बार 16 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। वहीं पिछले साल की तुलना में अधिकतम वेतन 9 प्रतिशत बढ़ा है। इस बार सीजन के पहले दिन 166 प्रस्ताव मिले और 137 छात्रों को प्लेसमेंट भी मिल गया। अब तक 102 कंपनियां प्लेसमेट प्रक्रिया में हिस्सा ले चुकी हैं। इस बार प्लेसमेंट प्रक्रिया में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, सैमसंग बेंगलुरु, एडोब, वॉलमार्ट, स्प्रिंकलर, पेटीएम, अमेजन, इंडीड, कैशफ्री, नेफरेंस, फ्लिपकार्ट, माइंडटिकल, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, एनवीडिया, क्वालकॉम, सेरेमॉर्फिक, एडवर्ब, एलएंडटी, जेडएस, डेलॉइट, विस्काडिया, कैपजेमिनी, केपीएमजी, टीसीएस, रिलायंस जियो और एलटीई जैसी कंपनियों ने हिस्सा लिया है।

आईआईटी-रुड़की
आईआईटी रुड़की ने बताया कि पिछले साल उनका सबसे बड़ा घरेलू पैकेज 80 लाख रुपए था, जो इस साल 1.8 करोड़ रुपए हो गया है। इस साल सबसे बड़ा पैकेज अभी तक 2.15 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष का हो गया है। संस्थान के 11 छात्रों को 1 करोड़ रुपए से अधिक का पैकेज मिला है और पहले दिन 13 छात्रों को इंटरनेशनल प्लेसमेंट मिला।

आईआईटी-गुवाहाटी
आईआईटी-गुवाहाटी ने बताया कि पिछले साल प्लेसमेंट सीजन के पहले दिन मिले कुल 158 प्रस्तावों की तुलना में इस बार पहले आधे दिन में अभी तक 200 छात्रों को नौकरी के प्रस्ताव मिले। बता दें कि देश में मौजूदा समय में 23 आईआईटी हैं, जिनमें से आठ मानव संसाधन विकास मंत्रालय की राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क 2021 रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल हैं।

English summary

IIT placement season 2021 starts with a bang, companies are giving great packages to students

Story first published: Thursday, December 2, 2021, 15:18 [IST]



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

काम्या पंजाबी ने झेले हैं अपने तलाकशुदा होने पर ताने, महिलाएं न हों निराश

Wrinkles solution: इसलिए चेहरे पर जल्द आ जाती हैं झुर्रियां, हमेशा यंग दिखने के लिए लगाएं ये चीज, 10 साल कम लगेगी आपकी उम्र