Jobs
oi-Sagar Bhardwaj
नई दिल्ली, 24 फरवरी। इस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) की ओर से कंपनी सेक्रेटरी, प्रोफेशनल कार्यकारी और फाउंडेशन कार्यक्रम दिसंबर 2021 परीक्षा का रिजल्ट 25 फरवरी 2022 को यानी कल जारी किया जाएगा। जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी थी वह अपना रिजल्ट आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट www.icsi.edu. पर जाकर चेक कर सकते हैं।
ICSI CS प्रोफेशनल रिजल्ट 25 फरवरी सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा, जबकि सीएस एक्जिक्यूटिव दिसंबर रिजल्ट 2021पुराने और नए दोनों पाठ्यक्रम के लिए अनुसूची के अनुसार दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन संकट: रूसी आक्रमण के बीच यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने जारी की नई एडवाइजरी
ICSI December 2021 result: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
. आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu. पर जाएं।
. होम पेज पर जाकर ‘CS Result December 2021’ लिंक पर क्लिक करें।
. मांगी गई जानकारी भरें.
. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखने लगेगा.
. भविष्य में इस्तेमाल के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।
रिजल्ट घोषित होने के बाद, ICSI अंकों के साथ रिजल्ट को संस्थान की वेबसाइट पर अपलोड करेगी। गौरतलब है कि प्रोफेशनल प्रोग्राम और व्यावसायिक कार्यक्रम (CS Foundation and Professional) के लिए अगली परीक्षा 1-10 जून, 2022 तक आयोजित की जानी है। इसके लिए 26 फरवरी, 2022 से परीक्षा शुल्क और ऑनलाइन परीक्षा रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा किया जाएगा।
English summary
ICSI CS result 2021: Tomorrow will be the result of CS professional and executive examination
Story first published: Thursday, February 24, 2022, 15:06 [IST]