Jobs
oi-Pallavi Kumari
नई दिल्ली, 07 फरवरी: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने आईसीएसई और आईएससी टर्म-1 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। छात्र अपना रिजल्ट सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। इस शैक्षणिक वर्ष से CISCE ने ICSC और ISC बोर्ड परीक्षाओं को दो टर्मों में बांटा गया है। बोर्ड ने दिसंबर 2021 में टर्म 1 की परीक्षाओं का आयोजन किया था। हालंकि बोर्ड ने परिषद समग्र परिणामों को भौतिक रूप में घोषित नहीं करने का फैसला किया है। बोर्ड सिर्फ कंप्यूटर जनित मार्कशीट जारी करेगी।
ICSE, ISC टर्म 1 के रिजल्ट ऐसे करें चेक?
स्टेप 1: आईसीएसई और आईएससी के नतीजे जानने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी cisce.org पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर, पूछे गए क्रेडेंशियल सबमिट करें।
स्टेप 3: कैप्चा भरें और सबमिट विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 4: आपका आईसीएससी या आईएससी परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट लें।
छात्र एसएमएस से भी जान सकते हैं अपना रिजल्ट
छात्र एसएमएस की सुविधा के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
– अपने मोबाइल पर आईसीएसई परिणाम 2021 जानने के लिए आईसीएसई 09248082883 पर एसएमएस करें।
– अपने मोबाइल पर ISC परिणाम 2021 प्राप्त करने के लिए आईएससी 09248082883 पर एसएमएस करें।
ICSE, ISC टर्म 1 का रिजल्ट इस डायरेक्ट लिंक पर करें चेक
कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र अपने संबंधित CISCE ISC टर्म 1 रिजल्ट और CISCE ICSE टर्म 1 नतीजे देखने के लिए सीधे लिंक https://www.cisce.org/ पर क्लिक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- कौन हैं लता दीदी के भाई हृदयनाथ मंगेशकर, फिल्म जगत में लोग कहते हैं ‘बालासाहेब’
English summary
ICSE, ISC Term 1 Results Declared at cisce.org Check here direct link