Thursday, March 31, 2022
HomeखेलICC Women Ranking: भारत को वर्ल्ड कप से बाहर करने वाली बैटर...

ICC Women Ranking: भारत को वर्ल्ड कप से बाहर करने वाली बैटर पहुंची टॉप पर, मिताली राज और झूलन गोस्वामी को भी हुआ फायदा


Image Source : ट्विटर (आईसीसी, बीसीसीआई)
झूलन गोस्वामी, लॉरा वोल्वाल्ड्ट, मिताली राज

Highlights

  • ICC रैंकिंग में मिताली राज और झूलन गोस्वामी की छलांग
  • ऑलराउंडर्स की लिस्ट में दीप्ति शर्मा अपने स्थान पर बरकरार
  • स्मृति मंधाना की रैंकिंग में भी नहीं हुआ कोई बदलाव

आईसीसी (ICC) द्वारा जारी महिलाओं की ताजा वनडे रैंकिंग में साउथ अफ्रीका की ओपनर लॉरा वोलवार्ड्ट (Laura Wolvaardt) बैटरों की सूची में टॉप पर पहुंच गई हैं। आपको बता दें कि मौजूदा वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच में लॉरा ने भारत के खिलाफ सर्वाधिक 80 रनों की पारी खेली थी और मिताली ब्रिगेड को टूर्नामेंट से बाहर करने में अहम भूमिका निभाई थी। साथ ही मिताली राज और झूलन गोस्वामी की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 68 रनों की पारी खेली थी। उनको इसका फायदा उनकी वनडे रैंकिंग में देखने को मिला है। मिताली अब बैटरों की सूची में 8वें से छठे स्थान पर आ गई हैं। वहीं दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को भी दो स्थान का फायदा हुआ है और वह सातवें से पांचवें स्थान पर पहुंची हैं।

टॉप-10 में भारत की दो बल्लेबाज हैं। मिताली दो स्थान की छलांग के साथ छठे तो स्टार ओपनर स्मृति मंधाना 10वें स्थान पर बरकरार हैं। लॉरा ने इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की एलिसी हेली को पछाड़ कर पहले स्थान पर कब्जा किया है। हेली को इस लिस्ट में नुकसान भी सबसे ज्यादा उठाना पड़ा है। वह अब सीधे पहले से पांचवें स्थान पर खिसक गई हैं। 

महिला गेंदबाजों की टॉप-10 की लिस्ट में झूलन के अलावा कोई भी अन्य भारतीय गेंदबाज नहीं हैं। इस सूची में इंग्लैंड की सोफी एक्सेलटोन पहले स्थान पर बनी हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया की जेस जोनाशन भी दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। इस सूची में पांच गेंदबाजों को एक-एक स्थान का नुकसान झेलना पड़ा है। सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की तीन-तीन गेंदबाज इस लिस्ट के टॉप-10 में मौजूद हैं।

टॉप-10 ऑलराउंडर्स में भी दो भारतीय

अब टॉप-10 महिला ऑलराउंडर्स की सूची पर नजर डालें तो इसमें भी दो भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। दीप्ति शर्मा 7वें स्थान पर बरकरार हैं तो वहीं झूलन गोस्वामी एक स्थान के नुकसान के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गई हैं। ऑस्ट्रेलिया की एलिसा पेरी टॉप पर बरकरार हैं। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया की ही चार खिलाड़ी शामिल हैं।





Source link

  • Tags
  • Cricket Hindi News
  • Deepti Sharma
  • icc ranking
  • ICC Women Ranking
  • Indian Women Cricket
  • Jhulan Goswami
  • Mithali raj
  • smriti Mandhana
  • women cricket
  • Women Ranking
  • women world cup
  • आईसीसी रैंकिंग
  • झूलन गोस्वामी
  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम
  • महिला रैंकिंग
  • महिला वर्ल्ड कप
  • मिताली राज
RELATED ARTICLES

IPL 2022 RCB vs KKR: आरसीबी ने केकेआर को 3 विकेट से दी मात, दर्ज की सीजन की पहली जीत

FIFA WC 2022 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो रचेंगे इतिहास, पुर्तगाल के लिए 5वीं बार खेलेंगे ये टूर्नामेंट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Mystery Girl Song | Mickey B | T-Jay | Latest Hindi Songs | 2017 Best Punjabi Pop Songs

Muskurahat (HD) | Amrish Puri | Jay Mehta | Revathi | Bollywood Super-hit Movie