Thursday, April 7, 2022
HomeखेलICC U19 World cup Final: राज बावा ने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल...

ICC U19 World cup Final: राज बावा ने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच में 5 विकेट हासिल कर रचा इतिहास


Image Source : TWITTER/BCCI
Raj Bawa created history

Highlights

  • राज बावा और रवि कुमार ने धारदार गेंदबाजी कर इंग्लैंड के बल्लेबाजों की बोलती बंद कर दी
  • राज बावा ने 31 रन देकर 5 और रवि कुमार ने 9 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट हासिल किए
  • बावा अंडर-19 विश्व कप फाइनल में 5 विकेट हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज

अंडर-19 विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की पारी 189 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से राज बावा और रवि कुमार ने धारदार गेंदबाजी कर इंग्लैंड के बल्लेबाजों की बोलती बंद कर दी। राज बावा ने 31 रन देकर 5 और रवि कुमार ने 9 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। बावा अंडर-19 विश्व कप फाइनल में भारत की तरफ से 5 विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए। 

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनका ये फैसला जल्द ही गलत साबित हुआ और रवि कुमार ने शुरुआत में ही 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल कर लिया। इसके बाद बावा ने अपने शानदार स्पेल से कहर बरपाया। बाबा ने एक के बाद एक 4 विकेट हासिल कर इंग्लैंड का स्कोर 61/6 कर दिया। एक समय इंग्लैड की पारी 100 रनों के अंदर सिमटती दिख रही थी। लेकिन इसके बाद जेम्स रेव ने सेल्स के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 93 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। रवि कुमार ने रेव को आउट कर भारत की मैच में पकड़ फिर से मजबूत कर दी। आखिर में बावा ने जोशुआ बॉयडेन का विकेट हासिल कर मैच में अपने 5 विकेट पूरे कर लिए। 

अंडर-19 विश्व कप फाइनल में 5 विकेट हासिल कर बावा ने इतिहास रच दिया। इससे पहले भारत की तरफ से ये कारनामा किसी भी गेंदबाज नें नहीं किया था। वहीं, रवि कुमार फाइनल मैच में 4 या उससे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले 5वें गेंदबाज बन गए।

फाइनल में 4 या ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज:


5/31- राज बावा- 2022

4/8- पीयूष चावला- 2006

4/30- रवि विश्नोई- 2020

4/34- रवि कुमार- 2022

4/54- संदीप कुमार- 2012





Source link

  • Tags
  • Cricket Hindi News
  • England
  • Final Match
  • ICC U19 World Cup
  • ICC U19 World cup Final
  • india vs england
  • Raj Bawa
  • Ravi Kumar
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular