Indian Under 19 cricket team
नमस्कार, इंडिया टीवी हिंदी स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के चौथे क्वार्टर फाइनल में आज भारत का सामना डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश के साथ हो रहा है। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए कूलिज क्रिकेट ग्राउंड, एंटीगुआ में मैदान पर उतरी है। वहीं इस मैच में जीतने वाली टीम 2 फरवरी को इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ेगी, जिसने क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान को हराया है।
आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम ने अब तक अपने तीनों ही मुकाबले जीत दर्ज की है और वह शानदार फॉर्म में है। दूसरी ओर ग्रुप ए में शामिल बांग्लादेश की टीम अपने लीग मैचों में से दो में जीत दर्ज की है जबकि उसे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
हालांकि बांग्लादेश की टीम दमदार वापसी के लिए जानी जाती है। ऐसे में भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल के इस चुनौती को हल्के में नहीं लेना चाहेगी।
IND U19 vs BAN U19, Super League Quarter-Final 2 Live score