Highlights
- इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है
- इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 15 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई
- फाइनल में इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया या फिर भारत के साथ हो सकता है
आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम ने अफगानिस्तान को 15 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इंग्लैंड का अब फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा। इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला गया पहला सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण बाधित रहा।
इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए डकवर्थ लुईस नियम के तहत निर्धारित किए गए 47 ओवरों के खेल में 6 विकेट के नुकसान पर 231 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 215 रन ही बना सकी।
यह भी पढ़ें- ICC U19 World Cup: सेमीफाइनल से पहले भारतीय कप्तान यश ढुल ने किया प्लान का खुलासा
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत कुछ ठीक नहीं रही। अफगानिस्तान ने महज 9 रन के स्कोर पर जैकब बेथेल (2) को आउट कर अपने विरोधी टीम को शुरुआती झटका दे दिया। हालांकि कप्तान टॉम पर्स्टो ने ओपनर बल्लेबाज जॉर्ज थॉमस का जरूर कुछ देर का साथ दिया लेकिन वह भी 17 रन बनाकर चलते बने। जॉज थॉमस ने इंग्लैंड के लिए 69 गेंद में 50 रनों की पारी खेली।
इसके जॉज बेल ने भी टीम के लिए 67 गेंद में 56 रनों की पारी खेलकर अहम योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा और कोई भी इंग्लैंड के लिए कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।
वहीं गेंदबाजी में अफगानिस्तान के लिए नवीद जादरान और नूर अहमद ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा नांगेलिया खरोटे और इजहारुलहक नवीद को भी एक-एक विकेट मिला।
यह भी पढ़ें- IPL 2022 Auction: आईपीएल 2022 की नीलामी में इस देश के होंगे सबसे ज्यादा खिलाड़ी
इंग्लैंड के द्वारा दिए गए 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम भी शुरुआत खराब रही। टीम में महज एक रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। हालांकि टीम के लिए अल्लाह नूर ने बेहतरीन 60 रनों की पारी खेली लेकिन इसके अलावा कोई और भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका जिसके कारण टीम लक्ष्य से पीछे रह गई।
अल्लाह नूर के अलावा अब्दुल हदी ने 37 रन बनाए जबकि बिलाल अहमद ने 33 रनों का योगदान दिया। वहीं नूर अहमद ने निचले क्रम में 25 रनों की पारी खेली।
इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक रेहान अहमद ने चार विकेट लिए जबकि थॉमस एस्पिनवाल को दो सफलता हासिल हुई। इसके अलावा जोशुआ बॉयडेन और कप्तान टॉम पर्स्टो को एक-एक विकेट मिले।