Friday, January 14, 2022
HomeखेलICC U-19 World Cup 2022 का आगाज आज, भारत का पहला मुकाबला...

ICC U-19 World Cup 2022 का आगाज आज, भारत का पहला मुकाबला 15 को, जानें कब और कहां देखें


नई दिल्ली. वेस्टइंडीज की धरती पर आज यानी 14 जनवरी से अंडर-19 विश्व कप (Under-19 World Cup) का आगाज होगा. 4 बार की चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर खिताब की प्रबल दावेदार होगी. इस बार 16 टीमें वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट के 14वें संस्करण में कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे. भारत को ग्रुप बी में रखा गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ग्रुप डी में है. भारत को पहला मुकाबला 15 जनवरी को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है. यश ढुल की अगुवाई में अंडर-19 एशिया कप जीतकर वेस्टइंडीज पहुंची टीम इंडिया का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है.

  • आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2022 का आयोजन कहां होगा?

आईसीसी पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन कैरेबियाई देशों में करा रहा है.

  • आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2022 कब से शुरू होगा?

  • अंडर-19 विश्व कप की शुरुआत शुक्रवार 14 जनवरी से होगी.

  • आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल कब खेला जाएगा?

  • वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला 5 फरवरी को एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड में सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा.

  • आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण कहां देखें?

  • आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2022 के मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकेंगे.

  • आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के मुकाबले कितने बजे शुरू होंगे?

  • आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 7.30 से शुरू होगा.

  • आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

  • आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2022 की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी-हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) एप और वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसके साथ ही आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट https://hindi.news18.com/cricket/ को फॉलो करिए.

    जानें टीम इंडिया का शेड्यूल

    15 जनवरी : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना

    19 जनवरी : भारत बनाम आयरलैंड, ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद

    22 जनवरी : भारत बनाम युगांडा, ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद

    अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम: यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगक्रिश रघुवंशी, एसके रशीद (उपकप्तान), निशांत सिंधू, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना, आराध्या यादव, राज अंगद बावा, मानव पारख, कौशल तांबे, आरएस हैंगरगेकर, वासु वत्स, विक्की ओस्तवाल, रविकुमार, गर्व सांगवान.

    रिजर्व प्लेयर्स: ऋषि रेड्डी, उदय सहारन, अंश गोसाई, अमृत राज उपाध्याय, अमृत राज उपाध्याय.

    Tags: Cricket news, India under 19, Live Streaming, Team india, Under 19 World Cup



Source link

  • Tags
  • cricket
  • ICC U19 Cricket World Cup
  • ICC U19 Cricket World Cup 2022
  • icc world cup
  • Live telecast
  • Sir Vivian Richards Stadium
  • Team india
  • U19 World Cup 2022
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular