Tuesday, April 5, 2022
HomeखेलICC U 19 WC, IND vs ENG Match Preview: पांचवीं बार खिताब...

ICC U 19 WC, IND vs ENG Match Preview: पांचवीं बार खिताब जीतने पर है भारत की नजर, 24 साल बाद फाइनल में पहुंचा है इंग्लैंड


Image Source : TWITTER/@CRICKETWORLDCUP
Indian U19 cricket team 

Highlights

  • आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा
  • भारतीय टीम की कोशिश पांचवीं बार खिताब पर अपना कब्जा करने की होगी।
  • इंग्लैंड की टीम इस टूर्नामेंट में 24 साल बाद फाइनल में पहुंची है

पिछले 14 सीजन में आठ बार फाइनल खेलकर चार खिताब जीत चुकी भारतीय टीम अंडर 19 विश्व कप इतिहास की सबसे कामयाब टीम है और इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को फाइनल में यश धुल की टीम इस दबदबे पर मुहर लगाने के इरादे से उतरेगी। भारत की नजरें रिकॉर्ड पांचवें खिताब पर है और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह मुश्किल भी नहीं लग रहा। दूसरी ओर इंग्लैंड का इरादा भी इतिहास रचने का है और दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। 

मैदान से बाहर कोरोना संक्रमण से जूझने के बावजूद भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचने में दिक्कत नहीं आई जो खिलाड़ियों की प्रतिभा और टीम की गहराई की बानगी पेश करती है। कप्तान धुल और उपकप्तान शेख रशीद संक्रमण के कारण तीन में से दो मैच नहीं खेल सके थे। संक्रमित खिलाड़ियों में सबसे बुरी तरह प्रभावित हुए धुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार शतक जड़ा। वहीं रशीद ने भी 95 रन की पारी खेली। 

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, देखें नया शेड्यूल

सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी और हरनूर सिंह सेमीफाइनल में चल नहीं सके और फाइनल में उन्हें अत्यधिक रक्षात्मक खेलने से बचना होगा। धुल और रशीद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब शुरूआत के बाद जिस तरह से पारी को संभाला, उससे उनकी परिपक्वता नजर आई। मौजूदा टीम में से कुछ ही खिलाड़ी सीनियर स्तर पर खेल सकेंगे लेकिन शनिवार को अपने प्रदर्शन से आईपीएल की आगामी मेगा नीलामी के लिये टीमों का ध्यान खींचने में जरूर कामयाब होगा। यानी उनके पास अपनी तकदीर बदलने का यह सुनहरा मौका है। 

बल्लेबाजी में जहां व्यक्तिगत प्रदर्शन देखने को मिला , वहीं गेंदबाजों ने एक ईकाई के रूप में प्रभावित किया है। राजवर्धन हंगरगेकर और रवि कुमार ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को परेशान किया तो विकी ओस्तवाल ने स्पिन गेंदबाजी का मोर्चा बखूबी संभाला। वह 10 .75 की औसत से 12 विकेट ले चुके हैं। रशीद ने कहा ,‘‘ हमारी टीम बहुत अच्छी है और हम फाइनल जीतेंगे।’’ 

यह भी पढ़ें- Live Streaming AUS U19 vs AFG U19: जानें कब, कहां और कैसे देखें ऑस्ट्रेलिया बनाम अफागनिस्तान का ऑनलाइन लाइव मैच

अंडर 19 सितारों को धुरंधरों से भी काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। 2008 में अंडर 19 टीम के कप्तान के तौर पर विश्व कप जीतने वाले विराट कोहली ने उन्हें बताया कि फाइनल का दबाव कैसे झेलना है। खिताब और भारत के बीच इंग्लैंड की टीम है जो आखिरी बार 1998 में फाइनल में पहुंची थी जब उसने अब तक का एकमात्र खिताब जीता था। 

अफगानिस्तान के खिलाफ तनावपूर्ण सेमीफाइनल के बाद अब इंग्लैंड की नजरें 24 साल से खिताब का इंतजार खत्म करने पर लगी है। टूर्नामेंट में भारत की तरह की अपराजेय रही टॉम प्रेस्ट की टीम के पास प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। प्रेस्ट अभी तक 73 की औसत से 292 रन बना चुके हैं जबकि तेज गेंदबाज जोशुआ बॉयडेन ने 13 विकेट लिये हैं। भारतीय बल्लेबाजों को कलाई के स्पिनर रेहान अहमद को संभलकर खेलना होगा जो बीच के ओवरों में विकेट ले रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद हसनैन को आईसीसी ने किया सस्पेंड, बिना क्लीन चिट के नहीं होगी वापसी

फाइनल का नतीजा जो भी हो , भारतीय युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया है लेकिन अपने लिये इतने ऊंचे मानदंड कायम करने वाले इन खिलाड़ियों का लक्ष्य अब इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने का होगा। 

टीम :

भारत : यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेख रशीद, निशांत सिंधू, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, मानव पारख, कौशल ताम्बे, राजवर्धन हंगरगेकर, विकी ओस्तवाल, गर्व सांगवान, दिनेश बाना, आराध्य यादव, राज बावा, वासु वत्स, रवि कुमार। 

इंग्लैंड : टॉम प्रेस्ट (कप्तान), जॉर्ज बेल, जोशुआ बॉयडेन, एलेक्स होर्टन, रेहान अहमद, जेम्स सेल्स, जॉर्ज थॉमस, थॉमस एस्पिनवाल, नाथन बर्नवेल, जैकब बेथेल, जेम्स कोलेस, विलियम लक्सटन, जेम्स रियू, फतेह सिंह, बेंजामिन क्लिफ। 

मैच का समय : शाम 6.30 से। 





Source link

  • Tags
  • Cricket Hindi News
  • ENG vs IND Live cricket match
  • ICC Under 19 World Cup 2022
  • ICC Under-19 World cup
  • ind vs eng
  • IND vs ENG cricket match
  • IND vs ENG Live Final cricket match
  • IND vs ENG Live Score
  • IND vs ENG Scorecard Online
  • IND vs ENG World cup Match
  • India U19 vs England U19
  • India U19 vs England U19 Final Match Preview
Previous articleसामंथा को काफी पसंद है स्‍नैक्‍स में पीनट बटर खाना, जान‍िए कैसे ये वेटलॉस में करता है मदद
Next articleकरीना कपूर क्राइम थ्रिलर के जरिए करेंगी सेट पर वापसी, सुजॉय घोष करेंगे फिल्म को डायरेक्ट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular