दुबई. आईसीसी (ICC) की ताजा वनडे टीम रैंकिंग में बांग्लादेश की पुरुष क्रिकेट (Bangladesh Men’s Cricket Team) टीम छठे नंबर पर पहु्ंच गई है. हाल ही में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को 2-1 से शिकस्त दी. बांग्लादेश के इस शानदार प्रदर्शन का सिला उसे आईसीसी की वनडे रैंकिग (ICC ODI Ranking) में भी मिला. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) की हालिया रैंकिंग में बांग्लादेश (Bangladesh) ने पाकिस्तान (Pakistan) को पीछे छोड़ते हुए छठा स्थान हासिल कर किया.
29 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर में खेल गए पहले वनडे मैच में मेजबान पाकिस्तान को 88 रनों से हार का सामना करना पड़ा. जिसके चलते पाकिस्तान की टीम आईसीसी रैंकिंग में एक स्थान नीचे फिसलकर सातवें पर पहुंच गई. इस ताजा रैंकिंग के पहले पाकिस्तान की टीम छठे स्थान पर थी.
दोनों टीमों के रेटिंग अंक 93
आईसीसी की वनडे रैंकिंग में अगर दोनो टीमों के रेटिंग अंकों की बात की जाए तो 93-93 पॉइंट्स हैं. इसका मतलब यह हुआ अगर पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतने में सफल रही तो वह बांग्लादेश को फिर पीछे छोड़ देगी.
यह भी पढ़ें
IPL 2022: SRH पर पड़ी दोहरी मार, पहले मैच हारा, फिर केन विलियमसन पर लग गया जुर्माना
On This Day: भारत ने तोड़ा पाकिस्तान का दंभ और सचिन ने उड़ाए पड़ोसी गेंदबाजों के होश, भूले तो नहीं!
वनडे की ताजा रैंकिंग में कौन कहां
आईसीसी की वर्तमान वनडे रैंकिंग की बात की जाए तो न्यूजीलैंड 121 रेटिंग पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर है. इंग्लैंड के 119 अंक हैं वह दूसरे स्थान पर काबिज है. ऑस्ट्रेलिया की टीम 117 अंकों के साथ तीसने नंबर पर है. टीम इंडिया के 110 अंक हैं और वह चौथे पायदान पर है. जबकि साउथ अफ्रीका 102 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है. इनके अलावा बांग्लादेश 93 अंकों के साथ छठे, पाकिस्तान 93 अकों के साथ 7वें, श्रीलंका 81 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 8वें, वेस्टइंडीज 77 अंकों के साथ 9वें और अफगानिस्तान 68 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 10वें स्थान पर बरकरार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bangladesh, ICC ODI Rankings, Pakistan, Team india