Jobs
oi-Bhavna Pandey
नई दिल्ली, 29 फरवरी। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने आईसीएआई सीए मई परीक्षा 2022 के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। ये नोटिस पुराने सिलेबस के छात्रों के लिए जारी किया गया है जो सीए मई परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं। आधिकारिक नोटिस को कैंडीडेट आईसीएआई की आधिकारिक साइट icai.org पर देख सकते हैं।
official notice पर आई आधिकारिक नोटिस के अनुसार, पुराने पाठ्यक्रम वाले उम्मीदवार जो पहले ही दिसंबर परीक्षा के लिए उपस्थित हो चुके हैं, वे मई परीक्षा के लिए फिर से उपस्थित हो सकते हैं। दिसंबर 2021 इंटरमीडिएट (आईपीसी) सिलेबस की अंतिम परीक्षा थी – पुरानी योजना के तहत और अंतिम पाठ्यक्रम परीक्षा – पुरानी योजना के तहत था।
जो छात्र मई की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें खुद को पहले की प्रोजेक्स से संशोधित शिक्षा और प्रशिक्षण योजना में परिवर्तित करना होगा, जिसे लागू किया गया था। 1 जुलाई, 2017 को आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 13 मार्च, 2022 को या उससे पहले। इसके साथ ही 22 मई की परीक्षाओं में शामिल होने वाले कैंडिडेट के लिए कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CPT) से फाउंडेशन में परिवर्तन की अंतिम तिथि भी 13 मार्च, 2022 है।
वहीं, ICAI ने फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स परीक्षाओं के लिए फाइनल डेट शीट जारी कर दी है। पेपर के अनुसार परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
देश के युवाओं के लिए GOOGLE में नौकरी पाने का शानदार मौका, शुरू हो गई है भर्ती की प्रक्रिया
English summary
ICAI CA May Exams 2022: Important information issued for the students of old syllabus
Story first published: Saturday, January 29, 2022, 18:16 [IST]