Jobs
oi-Pallavi Kumari
नई दिल्ली, 22 नवंबर: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) प्रारंभिक परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इसके साथ ही परीक्षा का शेड्यूल भी जारी किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन दिया है वो आईबीपीएस की अधिकारिक वेबसाइट bps.in से एडमिट कार्ड और एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आोयजन 4 दिसंबर 2021 और 11 दिसंबर 2021 को किया जाएगा। इस परीक्षा के माध्यम से 4135 पोस्ट पर भर्ती की जाएगी।
परीक्षा हॉल में सत्यापन के लिए उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से आईबीपीएस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड और आईडी कार्ड ले जाना जरूरी है। कैसे डाउनलोड करें आईबीपीएस पीओ का एडमिट कार्ड
1) जिन उम्मीदवारों ने आईबीपीएस पीओ परीक्षा 2021 के लिए आवेदन किया है, वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट bps.in पर जाएं।
2) वेबसाइट के होमपेज पर स्क्रॉलिंग लिंक ‘आईबीपीएस पीओ कॉल लेटर’ पर क्लिक करें।
3) ‘डाउनलोड ऑनलाइन प्रीलिम्स कॉल लेटर’ के लिंक के साथ एक नए पेज पर आपको रीडायरेक्ट किया जाएगा।
4) क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉग इन करते ही एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
जानिए आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स 2021 परीक्षा का प्रारूप
आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी। उम्मीदवारों को एक घंटे में 100 अंकों के 100 सवालों के जवाब देने होंगे। उम्मीदवारों को तीन परीक्षणों में से प्रत्येक में, आईबीपीएस द्वारा तय किया जाने वाला न्यूनतम कट-ऑफ स्कोर प्राप्त करना होगा।
प्रीलिम्स में निगेटिव मार्किंग होती है
प्रीलिम्स परीक्षा में गलत उत्तर के लिए प्रश्न को दिए गए अंकों में से 0.25 अंक काट लिए जाएंगे। 100 अंकों की परीक्षा में अंग्रेजी से 30 प्रश्न और वहीं अन्य 35 प्रश्न शामिल हैं।
प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा और फिर आखिरी में इंटरव्यू होगा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होंगे। वहीं मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू लिया जाएगा।
English summary
IBPS PO Admit Card 2021 released here’s download link bps.in