Jobs
oi-Kapil Tiwari
नई दिल्ली, अक्टूबर 03। कोरोना काल में अपने चरम स्तर पर पहुंच चुकी बेरोजगारी की समस्या अब धीरे-धीरे कम हो रही है। इसकी वजह है फिर से कई सरकारी क्षेत्रों और सार्वजनिक उपक्रमों में निकली नौकरियां, जिसके लिए 10वीं और 12वीं पास इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए भर्ती से संबंधित वेबसाइट पर जाना होगा और वहां जाकर आवेदन करना होगा। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर दें, नहीं तो भर्ती प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।
आने वाले हफ्ते के अंदर जिन भर्तियों की आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो रही है वो इस प्रकार हैं:-
IOCL भर्ती 2021
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने विभिन्न शाखाओं में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट, जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट, जूनियर मैटेरियल असिस्टेंट और जूनियर नर्सिंग असिस्टेंट के पद के लिए भर्तियां निकाली हैं। 533 कुल पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन करने की लास्ट डेट 12 अक्टूबर है। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक करें:- IOCL भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन
दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए 251 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल du.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ये भर्ती विभिन्न विषयों के लिए निकाली गई है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है। मेरिट सूची बनाते समय ग्रैजुएशन, पोस्ट ग्रैजुएट, एमफिल, पीएचडी, नेट-जेआरएफ, नेट और शिक्षण या पोस्ट-डॉक्टरल में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों को ध्यान में रखा जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फिर व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। भर्ती से संबंधित इस लिंक पर क्लिक कीजिए: भर्ती का विवरण यहां दिया गया है
आईबीपीएस भर्ती 2021
इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, फैकल्टी रिसर्च एसोसिएट, रिसर्च एसोसिएट, हिंदी ऑफिसर, आईटी इंजीनियर (डेटा सेंटर), आईटी डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर और सॉफ्टवेयर डेवलपर सहित विभिन्न पदों को भरने के लिए एक भर्ती परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है। इस परीक्षा में बैठने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को 14 अक्टूबर से पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू के माध्यम से होगा। सभी पदों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है।
English summary
From IBPS to Delhi University apply for this week, last is coming soon