Hyundai Creta Facelift: नई हुंडई क्रेटा से पर्दा आखिरकार उठ ही गया है. इंडोनेशिया में हो रहे ऑटो शो- गायकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो Gaikindo Indonesia International Auto Show 2021 (GIIAS 2021) में हुंडई मोटर्स ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज एसयूवी हुंडई क्रेट फेसलिस्ट को पेश किया है.
नए और शानदार लुक में आई नई नवेली क्रेटा पहले से भी ज्यादा आकर्षक हो गई है. क्रेटा फेसलिफ्ट में काफी बदलाव किए गए हैं, जिससे यह और ज्यादा खूबसूरत हो गई है. इसे देखकर आपको हुंडई की प्रीमियम एसयूवी Hyundai Tucson की याद आ जाएगी. नई क्रेटा Hyundai Tucson के डिजाइन से काफी इंस्पायर्ड है.
क्रेटा फेसलिफ्ट को इस साल इंडोनेशियाई के बाजार में लॉन्च किया जाएगा. बताया जा रहा है कि अगले साल इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा.
क्रेटा का नया लुक
Hyundai Creta Facelift का फ्रंट एकदम नया है. इसमें रिडिजाइन्ड ग्रिल के साथ ही दोनों तरफ LED DRL लगे हैं. नई क्रेटा में डुअल बिम प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ ही नया फ्रंट बंपर दिया हुआ है. इसमें सिल्वर कलर का फॉक्स स्किड प्लेट लगा है.
Hyundai Creta Facelift में नए डिजाइन वाले डुअल टोन अलॉय व्हील्ज लगे हैं.
नई क्रेटा के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको कई नए फीचर्स मिलेंगे. Hyundai Creta Facelift में आपको मौजूदा क्रेटा से ज्यादा और एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे. नई क्रेटा में आपको एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) मिलेगा.
Ducati ने लॉन्च की 13 लाख रुपये की सुपर बाइक Hypermotard 950, क्या है इसमें खास
नई क्रेटा कार में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और बोस स्टीरियो सिस्टम दिया हुआ है. इसमें एयर प्यूरिफायर, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनारोमिक सनरूफ, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी समेत कई एडवांस फीचर्स हैं.
इस मिड साइज एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन जैसी सुविधा भी देखने को मिलेंगी.
दमदार इंजन
Hyundai Creta Facelift के इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन फिट किया हुआ है. यह इंजन 114 bhp तक की पावर और 144 Nm टॉर्क जेनरेट करता है.
नई क्रेटा 1.5 लीटर का CRDi डीजल इंजन और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में भी है. इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा.
ऑटो फेयर में पेश करने से पहले नई क्रेटा का टीजर जारी किया गया था.
Hyundai Creta को भारत में पहली बार साल 2015 में लॉन्च किया गया था. 2020 में Creta का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल आया था. अब इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया जा रहा है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.