Friday, November 19, 2021
HomeगैजेटHyundai ने दिखाई कॉन्‍सेप्‍ट इलेक्ट्रिक SUV, बैठने के बाद आएगा लिविंग रूम...

Hyundai ने दिखाई कॉन्‍सेप्‍ट इलेक्ट्रिक SUV, बैठने के बाद आएगा लिविंग रूम का फील


Hyundai (ह्यूंदै) ने अमेरिका में चल रहे 2021 लॉस एंजिल्स ऑटो शो में ‘सेवन’ नाम से एक नए कॉन्‍सेप्‍ट इलेक्ट्रिक वीकल (EV) से पर्दा हटाया है। सेवन को एक फ्यूचर एसयूवी की तरह पेश किया गया है, जिसका शानदार लुक और आने वाले फीचर्स ये इशारा करते हैं कि ऐसे कॉन्‍सेप्‍ट इलेक्ट्रिक वीकल भी भविष्‍य की गाडि़यां हो सकती हैं। इस SUV को E-GMP (इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म) पर बनाया गया है, जिसका इस्तेमाल आने वाले कई वीकल्‍स जैसे- Ioniq 5, Kia EV6 और जेनेसिस GV60 EV में भी किया जा रहा है। ह्यूंदै सेवन अपने फ्रंट रेट्रो लुक से लेकर ओवरऑल मॉडर्न अंदाज से दिल जीतने वाली एसयूवी नजर आती है। 

Hyundai सेवन, कंपनी के अब तक के सबसे बड़े कॉन्सेप्ट वीकल्‍स में से एक है, जिसका वीलबेस 10.5 फीट तक फैला है। कैडिलैक एस्केलेड के वीलबेस से इसकी तुलना करें, तो वहां 9.6 फीट वीलबेस मिलता है। ह्यूंदै सेवन की परफॉर्मेंस को लेकर भी बड़ा दावा किया गया है, जिसके मुताबिक इस एसयूवी की बैटरी को 350kW के चार्जर से 20 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक फुल किया जा सकता है। और तो और, यह एसयूवी 300 मील यानी करीब  483 किलोमीटर से अधिक की रेंज को टारगेट करती है।

भविष्‍य की सुविधाओं और कॉम्पिटिशन को देखते हुए यह कार कोच-स्‍टाइल डोर, एडजस्‍टेबल सिटिंग जैसी खूबियों से लैस है। कुल मिलाकर इस कार का इंटीरियर किसी लिविंग रूम से कम नहीं है, जिस पर सवार होने के बाद आपको शानदार फील आएगा। वैसे BMW, Volvo और Audi जैसी कार कंपनियां भी इसी तरह के आइडिया पर आगे बढ़ रही हैं, जहां कार को एक ‘थर्ड प्‍लेस’ में बदलने का अनुमान है यानी ऐसी जगह जिसमें कोई काम कर सकता है। खा सकता है। सोशलाइज हो सकता और सो भी सकता है।

ह्यूंदै ने सेवन के साथ हाइजीन पर भी बहुत जोर दिया है, ताकि कोविड के बाद की दुनिया में लोगों को उनकी कारों को साफ रखने में मदद मिले। इसी कड़ी में कार का इंटीरियर भी रिन्‍यूएबल और रिसाइकल हो सकने वाले मटीरियल यानी बांस, कॉपर और हाइजीन से भरपूर फैब्रिक का उपयोग करता है। यही नहीं, इस एसयूवी में UVC लाइट्स भी हैं, जो लोगों के कार से बाहर निकलने के बाद सबकुछ स्टरलाइज कर देती हैं।

ह्यूंदै सेवन, निश्चित रूप से सिर्फ एक कॉन्‍सेप्‍ट है और जल्‍द प्रोडक्‍शन में नहीं जाने वाली। हालांकि ह्यूंदै का रेकॉर्ड ऐसा रहा है कि उसने कॉन्‍सेप्‍ट को हकीकत में बदला है, इसलिए इस कॉन्‍सेप्‍ट को भी सड़कों पर दौड़ते हुए देखना कोई बहुत बड़ी बात नहीं होगी। याद रहे कि ह्यूंदै का ऐसा ही एक कॉन्‍सेप्‍ट आखिरकार Ioniq 5 बन गई थी।
 





Source link

  • Tags
  • bmw
  • concept electric suv
  • Hyundai
  • ioniq 5
  • kia ev6
  • Seven
  • Volvo
  • ऑडी
  • कॉन्‍सेप्‍ट इलेक्ट्रिक ईवी
  • बीएमडब्ल्यू
  • वॉल्‍वो
  • सेवन
  • ह्ययूंदै
  • ह्यूंदै
RELATED ARTICLES

Samsung Galaxy A13 के रेंडर्स ऑनलाइन लीक, दिखी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की झलक

2025 में लॉन्‍च हो सकती है ऐपल कार, ना स्‍टीयरिंग होगा, ना पैडल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular