नई दिल्ली. कोरियाई ऑटोमेकर हुंडई (Hyundai) इस साल (अप्रैल 2022 से मार्च 2023) भारतीय बाजार में 4 नई एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है. नई एसयूवी के साथ कंपनी अपने खोए हुए बाजार को फिर से हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. इन 4 एसयूवी में से 3 मॉडल मौजूदा मॉडल के फेसलिफ्ट वर्जन होंगे.
venue facelift
कंपनी की योजना 2022 के बीच देश में नए वेन्यू फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की है. नए मॉडल को पहले ही भारतीय सड़कों पर कई बार देखा जा चुका है. फेसलिफ्ट के साथ, हुंडई स्पोर्टी डिज़ाइन और सस्पेंशन सेटअप के साथ एन-लाइन वेरिएंट भी पेश करेगी. इसे ब्रांड की नई डिजाइन लैंग्वेज में उतारा जाएगा, जिसे हम अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नई टक्सन में पहले ही देख चुके हैं.
ये भी पढ़ें- अब Driving Licence और RC साथ रखने की जरूरत नहीं, इस तरीके से नहीं कटेगा चालान
Creta facelift
हुंडई ने पहले ही दक्षिण पूर्व एशियाई बाजारों में नई क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है. नया मॉडल भी इस साल के आखिर से पहले बाजार में आ जाएगा. कंपनी इसे दिवाली के आसपास लॉन्च कर सकती है. नया मॉडल नए फीचर्स के साथ नए एक्सटीरियर के साथ आएगा. फ्रंट प्रावरणी (fasci) में इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ एक नया ‘पैरामीट्रिक ज्वेल’ ग्रिल होगा. मुख्य हेडलैम्प यूनिट को बम्पर पर नीचे की तरफ रखा गया है.
New Hyundai Tucson
Hyundai द्वारा नई Tucson को 2022 की दूसरी छमाही में लॉन्च करने की संभावना है. नया मॉडल VW Tiguan, Citroen C5 Aircross और Jeep Compass को टक्कर देगा. रिपोर्ट्स की मानें तो Hyundai देश में SUV का लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन लॉन्च करेगी. यह विदेशों में बिक्री के लिए 5-सीटर मॉडल के बजाय 7-सीटर वेरिएंट होने की संभावना है. एसयूवी में 80 मिमी लंबा व्हीलबेस है, जबकि कुल लंबाई 150 मिमी बढ़ा दी गई है. इंडिया-स्पेक मॉडल को उसी 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ पेश किए जाने की संभावना है जो आउटगोइंग मॉडल को पावर देता है.
ये भी पढ़ें- कार में लगा है ये सामान तो लगेगा 5,000 रु. का जुर्माना, दर्ज होगा केस, जानें क्या वजह?
Hyundai Kona Electric facelift
Hyundai 2022 में देश में Kona EV को मिड-लाइफ फेसलिफ्ट देगी. नई कोना ईवी में हेडलैंप, नया बंपर, बॉडी कलर फिनिश के साथ व्हील आर्च, नए अलॉय और कम बॉडी क्लैडिंग के साथ मिलता है. यह एक नए 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, अपडेट ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक, ब्लाइंड स्पॉट असिस्टेंट, सेफ एग्जिट वार्निंग और बहुत कुछ से लैस है. यह 39.2kWh बैटरी और 136bhp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा. एसयूवी नए कोना ईवी के साथ एक
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Hyundai, SUV