Thursday, January 6, 2022
HomeगैजेटHyundai ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को बदल दिया एयर प्यूरिफायर में, देखें...

Hyundai ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को बदल दिया एयर प्यूरिफायर में, देखें वीडियो


इंजीनियर ठान लें, तो किसी भी प्रकार की मशीन बनाना नामुमकिन नहीं है। इसका उदाहरण वाहन निर्माता कंपनी Hyundai (हुंडई) ने दिया है। Hyundai के इंजीनियर्स ने Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार (electric car) के प्रोटोटाइप को एक विशाल एयर प्यूरीफायर में बदल दिया। कंपनी ने बाकायदा इस प्रोसेस का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें कंपनी की इस हाई-परफॉर्मेंस लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार के पार्ट्स को अलग-थलग कर उसके पार्ट्स को इस्तेमाल कर एक खूबसूरत एयर प्यूरिफायर में बदलते दिखाया गया है।

दरअसल, किसी भी कार को बनाने से पहले उसके कई प्रोटोटाइप बनाए जाते हैं। इन प्रोडक्शन (उत्पादन) योग्य मॉडल तैयार होने से पहले कंपनियां कई मॉडल तैयार करती हैं, जिसकी अलग-अलग कामों के लिए टेस्टिंग की जाती है। बाद में, कंपनी के लिए इन टेस्ट मॉडल को स्क्रैप करने के अलावा कोई और चारा नहीं बचता। हालांकि, Hyundai ने अपनी Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार के टेस्टिंग प्रोटोटाइप मॉडल से एयर प्यूरिफायर तैयार किया है।

Hyundai ने अपने YouTube चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसका टाइटल ‘Ioniq Rebirth’ है। इस वीडियो के जरिए हुंडई ने साबित किया है कि उसके पास बेहद कुशल इंजीनियरों की टीम है। वीडियो दिखाता है कि किस तरह इंजीनियर्स ने Ioniq 5 के प्रोटोटाइप मॉडल को डिसमेंटल किया और कार के कई हिस्सों को दोबारा इस्तेमाल करते हुए एक विशाल एयर प्यूरिफायर बना दिया, जो असल में काम भी करता है।

इसमें कार के एलईडी टेल लैंप, अलॉय व्हील, कार लोगो, बोनट, डोर पैनल, इंस्ट्रूमेंट/ इंफोटेनमेंट क्लस्टर, एयर फिल्टर, मोटर आदि जैसे कई पार्ट्स का इस्तेमाल किया गया है। वीडियो में आखिर में इसे काम करता हुआ दिखाया गया है, जिसमें यह एयर प्यूरिफायर धुएं को अंदर खींचता दिखाई दे रहा है।

निश्चित तौर पर यह एयर प्यूरिफायर मार्केट में बेचने के लिए नहीं बनाया गया है, लेकिन इससे कंपनी ने यह साफ कर दिया है कि कंपनी की इलकेट्रिक कार को रीसाइकल किया जा सकता है।



Source link

  • Tags
  • hyundai air purifier
  • hyundai ioniq
  • hyundai ioniq 5
  • hyundai ioniq 5 air purifier
  • hyundai ioniq 5 india
  • हुंडई
  • हुंडई आयोनिक 5
  • हुंडई इलेक्ट्रिक कार
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular