नई दिल्ली. फरवरी के आखिर में हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने आकर्षक छूट देकर अपनी कुछ कारों की कीमतों में कमी करने का फैसला किया है. Hyundai India अपनी कारों i20, Aura, Santro और Grand i10 Nios जैसे पॉपुलर मॉडल पर छूट दे रही है.
Hyundai India इन कारों पर 50,000 रुपये तक छूट दे रही है. इस ऑफर में एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट और कैश डिस्काउंट का भी लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, ऑफर का लाभ केवल 28 फरवरी तक ही उठाया जा सकता है.
Hyundai की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक Santro का नया वैरिएंट पर भी आकर्षक ऑफर मिल रहा है. Hyundai Santro को खरीदते समय 40,000 रुपये तक का लाभ उठाया जा सकता है. लेकिन, ध्यान देने वाली बात यह है कि ये छूट केवल 5-सीटर कार के पेट्रोल वैरिएंट पर उपलब्ध है. Santro के CNG मॉडल पर कोई छूट नहीं दी गई है.
Hyundai अपनी i10 Nios और Aura पर सबसे ज्यादा छूट ऑफर कर रही है. ग्राहक नई Grand i10 Nios या Aura को घर लाते समय 50,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. यह ऑफर डीजल और पेट्रोल दोनों वैरिएंट पर लागू है, जबकि सीएनजी वर्जन पर कोई छूट नहीं है.
ये भी पढ़ें- 2022 Mahindra Scorpio लॉन्च से पहले पहाड़ों में नजर आई, जानें क्या होगा खास
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता ने अपनी स्टाइलिश हैचबैक, हुंडई i20 के लिए भी ऑफ़र की घोषणा की है. इस महीने कार खरीदने से आप 40,000 रुपये तक बचा सकते हैं. इनमें कुछ कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट ऑफ़र और एक्सचेंज बोनस भी शामिल हैं. कार के सभी वैरिएंट के लिए छूट दी गई है, चाहे वह डीजल हो या पेट्रोल. फिलहाल इस कार की शुरुआती कीमत 6.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Discounts Offers