नई दिल्ली. भारतीय ऑटोमेकर टाटा मोटर्स (Tata Motors) के लिए साल 2021 बेहतरीन रहा है. कार बिक्री के मामले में टाटा मोटर्स ने विदेशी कार निर्माता हुंडई (Hyundai) को पीछे छोड़ दिया है. बीते कुछ महीनों से हुंडई की कार सेल्स में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं टाटा की अलग-अलग कारों की लोकप्रियता हुंडई को पीछे छोड़ने में भारतीय कंपनी के लिए मददगार बनी. इस मामले में मारूति सुजुकी अब भी पहले नंबर पर बनी हुई है.
टाटा मोटर्स ने बताया कि उसने बीते साल यानी दिसंबर 2021 महीने में कुल यात्री वाहनों की बिक्री में 50% की बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी इस महीने कुल 35,299 यूनिट बेची थीं. वहीं दिसंबर 2020 महीने में कंपनी ने कुल 23,545 यूनिट्स बेची थीं. कंपनी ने बताया कि उसकी कुल यात्री वाहनों की बिक्री 99,002 इकाई रही, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में 68,806 इकाइयों की बिक्री हुई थी, जो लगभग 44 प्रतिशत ज्यादा है.
ये भी पढ़ें- New Mahindra Scorpio में मिलेगा सनरूफ फीचर, जानें कीमत और कब होगी लॉन्च
हुंडई की सेल घटी
वहीं दिसंबर 2021 में हुंडई की सेल की बात करें तो कंपनी इस अवधी में ने कुल 32,312 कारें बेचीं, जो कि अलग-अलग सेगमेंट की थीं. हुंडई की दिसंबर 2021 कार सेल्स में सालाना करीब 32 फीसदी की गिरावट देखी गई थी. वहीं मंथली सेल में भी करीब 13 फीसदी की गिरावट देखी गई. टाटा मोटर्स दिसंबर कार सेल्स रिपोर्ट देखें तो कंपनी ने कुल 35,299 कारें बेचीं, जो कि करीब 50 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ है.
ये भी पढ़ें- जनवरी में लॉन्च होंगी ये दमदार SUVs, यहां देखिए पूरी लिस्ट
आखिरी तिमारी में बेची करीब एक लाख कार
टाटा मोटर्स लिमिटेड के पैसेंजर व्हीकल बिजनिस यूनिट के अध्यक्ष शैलेश चंद्र ने बताया कि वर्तमान में सेमीकंडक्टर चिप की कमी के बावजूद कंपनी ने यात्री वाहन की बिक्री के मामले में नया मुकाम स्थापित किया है. चंद्र ने आगे कहा कि टाटा मोटर्स ने कंपनी ने बीते साल भारतीय बाजार में कुल 3.3 लाख से ज्यादा कारें बेचीं, जिनमें जनवरी से मार्च के दौरान पहली तिमाही में 83,859 कारें बेची गईं. इसके बाद अप्रैल से जून महीने की दूसरी तिमाही में कुल 64,387 कारें बिकीं. इसके बाद जुलाई से सितंबर महीने के दौरान टाटा मोटर्स ने कुल 83,930 कारें बेचीं और फिर साल के आखिरी तिमाही में अक्टूबर से दिसंबर महीने के दौरान कुल 99,005 कारें बेची गईं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Car Bike News, Hyundai, Tata Motors