नई दिल्ली. Hyundai Creta 2021 में 26.17% की वृद्धि के साथ देश की सबसे ज्यादा निर्यात की जाने वाली SUV बन गई है. पिछले साल भारत से एसयूवी की कुल 32,799 इकाइयों का निर्यात की गई थी, जबकि एक साल पहले की अवधि में क्रेटा की 25 995 इकाइयों का निर्यात किया गया था. Hyundai Motor India ने पिछले साल कुल 42 238 SUVs का निर्यात किया, जिसमें Venue और Creta Grand जैसे मॉडल शामिल थे.
वहीं, वेन्यू के निर्यात की बात की जाए तो इसका आंकड़ा 7,698, जबकि क्रेटा का 1,741 यूनिट्स था. 2021 में हुंडई देश में सबसे ज्यादा एसयूवी बेचने वाली कंपनी रही है. कंपनी ने कहा कि क्रेटा सरकार के ‘मेक-इन-इंडिया’ विजन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करती है.
ये भी पढ़ें- 7 लाख से कम में आती हैं सबसे ज्यादा माइलेज देनी वाली ये कार, फीचर्स भी हैं शानदार
कंपनी पहले ही विदेश में 2.62 लाख से अधिक एसयूवी भेज चुकी है, जिसमें क्रेटा का योगदान कुल आंकड़े में 93% से अधिक है, वेन्यू के साथ, ऑटोमेकर देश में अग्रणी एसयूवी निर्यातकों में से एक है. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ अन सू किम ने कहा, “हुंडई के ग्लोबल एसयूवी पोर्टफोलियो में इसकी (एक) रणनीतिक भूमिका है. अपनी वैश्विक शुरुआत के बाद से क्रेटा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में समान रूप से सफल रही है.”
0.69% तक महंगी हुई क्रेटा
Hyundai Creta पेट्रोल रेंज 1.5 MT E वेरिएंट से शुरू होती है, जो अब 10,23,000 रुपये में उपलब्ध है. टॉप-स्पेक 1.4 डीसीटी एसएक्स (ओ) वेरिएंट की कीमत 17,94,000 रुपये होगी. क्रेटा डीजल रेंज 1.5 एमटी ई से शुरू होती है, जिसकी कीमत 10,70,100 रुपये है. टॉप-स्पेक 1.5 एटी एसएक्स (ओ) की कीमत जनवरी 2022 से 17,85,000 रुपये होगी. प्रतिशत के संदर्भ में, क्रेटा की कीमतों में 0.39% से 0.69% की वृद्धि की गई है.
ये भी पढ़ें- Ola लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक कार, Tata और Hyundai को देगी कड़ी टक्कर, जानें डिटेल्स
0.43% तक महंगी हुई वेन्यू
वेन्यू की बात करें तो इसका बेस वैरिएंट 6,99,200 रुपये से शुरू होता है, जो इस फीचर्स के साथ एक किफायती ऑप्शन है. वेन्यू के पेट्रोल वैरिएंट पर 2100 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है. टॉप-स्पेक वेन्यू पेट्रोल SX+ DCT वेरिएंट की कीमत अब 11,70,300 रुपये होगी. वेन्यू डीजल के मामले में एसएक्स वेरिएंट की कीमत 9,99,999 रुपये से शुरू होती है. वेन्यू के अन्य डीजल वेरिएंट की कीमत में 4,100 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. वेन्यू डीजल रेंज की शुरुआत S(O) से होती है, जिसकी कीमत 9,56,100 रुपये है. टॉप-स्पेक SX(O) वेरिएंट की कीमत 11,71,600 रुपये है. प्रतिशत के लिहाज से वेन्यू की कीमतों में 0.18% से 0.43% तक की बढ़ोतरी की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Car Bike News, Hyundai, Hyundai Venue