नई दिल्ली. Hyundai 13 अप्रैल को अपनी थ्री-रो SUV Palisade के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कार निर्माता ने घोषणा की है कि अगले सप्ताह आने वाले न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो में इसकी ग्लोबल शुरुआत होगी. पलिसडे की ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले कोरियाई ब्रांड ने सात-सीटर मॉडल के 2022 वेरिएंट का टीजर जारी किया है.
टीज़र इमेज के मुताबिक, नई Hyundai Palisade को पूरी तरह अपडेट किया गया है. इसमें स्पोर्टी बंपर, शार्प-एज लाइन्स और वर्टिकली पोजिशन वाली LED कंपोजिट लाइटिंग दी गई है, जो इसे काफी अट्रैक्टिव बनाती हैं. इसके अलावा इसमें नए स्पोक एलॉय व्हील्स टायर भी मिलेंगे, जो इसे ज्यादा प्रीमियम लुक देंगे.
ये भी पढ़ें- e-cycles क्या है, कैसे करती है ये काम और इसके फायदे क्या हैं? यहां जानिए सबकुछ
पूरी तरह नई होगी कार, मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स
कंपनी के मुताबिक, Hyundai Motor Company ने SUV मॉडल Palisade को पूरी तरह से रिन्यू कर दिया है, जिसे वह मुख्य रूप से अमेरिकी बाजारों में बेचती है. Hyundai Palisade अपनी उत्पाद श्रृंखला में सबसे बड़ा SUV मॉडल है. कार निर्माता का कहना है कि अपने नए अवतार में तीन-पंक्ति एसयूवी अपने पहले मॉडल की तुलना में बड़ी, चौड़ी और अधिक आधुनिक होगी. हुंडई ने कहा कि 2022 पलिसडे में इसके डिजाइन और टेक्नोलॉजी में महत्वपूर्ण सुधार भी होंगे.
ये भी पढ़ें- Kia ने लॉन्च किए Sonet और Seltos के अपडेट मॉडल, जानें कीमत और खासियत
ऐसा होगी इंजन
नई पलिसडे एसयूवी को दो तरह के पावरट्रेन के साथ पेश किए जाने की संभावना है. इसमें 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल यूनिट मिल सकती है, जो अधिकतम 200 पीएस की अधिकतम शक्ति और 440 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. यूनिट में ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलने की संभावना है. इसके अलावा, Hyundai 3.8-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड V6 इंजन भी दे सकती है जो अधिकतम 295 PS का आउटपुट और 355 Nm का पीक टॉर्क दे सकता है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स आने की उम्मीद है. किआ पलिसडे फेसलिफ्ट Kia Telluride जैसे प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Hyundai, SUV