Tuesday, December 28, 2021
HomeसेहतHuman Boby: इंसानों के शरीर में हुई नए अंग की खोज, ये...

Human Boby: इंसानों के शरीर में हुई नए अंग की खोज, ये है इसका काम


Human Boby Part: इंसानों के शरीर में एक नए अंग की खोज की गई है. वैज्ञानिकों की टीम ने पता लगाया है कि यह अंग हमारे शरीर में जबड़े के निचले हिस्से में पाया जाता है. जिसकी मदद से हमारा जबड़ा कोई भी मूवमेंट करने में कामयाब होता है. बताया जा रहा है कि यह मैसेटर (Masseter) के अंदर पाई जाने वाली मांसपेशी का एक मोटी और गहरी परत के रूप में होता है. बताया जा रहा है कि इसका मुख्य काम निचले जबड़े के मूवमेंट में मदद करना है. 

वैज्ञानिकों ने की खोज

फिलहाल नए अंग की खोज के बारे में एक रिपोर्ट को ‘Annals of Anatomy’ के जर्नल में पब्लिश किया गया है. जिसके बाद वैज्ञानिकों ने इस नए अंग की खोज के लिए 12 मृत इंसानों के सिर का गहन अध्ययन किया. जिसके बाद 16 नए मृत इंसानों के सिर का CT Scan किया गया, इसके बाद जिंदा इंसानों के जबड़े का भी MRI किया गया. 

जबड़े के पिछले हिस्से में मिला नया अंग

जिसमें पता चला कि जबड़े के पिछले हिस्से में मैसेटर में एक गहरी पर्त का पता चला है. जो वहां पाई जाने वाली बाकी दो परतों से अलग है. फिलहाल यह मांसपेशी हड्डी जैसी दिखाई देती है. इसकी वजह यह है कि इसके आसपास चिक बोन्स का होना है. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह ठीक कान के पास सामने की ओर पाई जाती हैं.  

निचले जबड़े का मूवमेंट मुख्य काम

स्विट्जरलैंड की एक युनिवर्सिटी में बायो मेडिसिन डिपार्टमेंट की सिनियर लेक्चरर और इस अध्ययन की प्रमुख रिसर्चर जिलविया मेजी का कहना है कि मैसेटर मांसपेशी को काटने पर तीन परतें दिखाई दी. जिसमें दो ऊपर की ओर और एक नीचे की तरफ थी. उनका कहना है कि यह नई मासपेशी निचले जबड़े को ऊपर-नीचे करने का मुख्य काम करती है. 

इसे भी पढ़ेंः Snake Bite Tip:सांप काटे तो ऐसे करें बचाव, इन 5 कामों को भूलकर भी न करें

फिलहाल इस नए अंग को मस्क्युलस मैसेटर पार्स कोरिनिडिया कहा जा रहा है, जिसका सामान्य भाषा में मतलब मैसेटर का कोरेनोइड हिस्सा होता है. यह खोज वैज्ञानिकों और डॉक्टरों के लिए काफी अहम है. इससे वह इसके बारे अधिक स्टडी कर पाएंगे. वहीं डॉक्टर इसके बारे में जानने से भविष्य में बेहतर सर्जरी कर सकने सक्षम होंगे. 

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Anatomy
  • Anatomy of Body
  • Anatomy of Human Body
  • Human Boby
  • Human Body discovbery
  • Human Body new organ
  • Human Body research
  • Masseter
  • new organ discover in Human Body
  • Study
  • बॉडी की एनाटॉमी
  • ह्यूमन बॉडी  डिस्कोवबेरी
  • ह्यूमन बॉडी  रिसर्च
  • ह्यूमन बॉडी की एनाटॉमी
  • ह्यूमन बोबी न्यू ऑर्गन
  • ह्यूमन बोबी में नए ऑर्गन की खोज
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular