Saturday, February 12, 2022
HomeसेहतHug Day: प्यार से किसी को गले लगाने के हैं कई फायदे,...

Hug Day: प्यार से किसी को गले लगाने के हैं कई फायदे, परेशानियां होती हैं दूर


Valentine’s Day 2022: फरवरी के महीने में वैलेंटाइन वीक (Valentine’s Week) का खुमार प्रेमी कपल्स के सिर चढ़कर बोलता है. इसके लिए वे काफी तैयारी भी करते हैं. इस हफ्ते में हर रोज कुछ न कुछ खास होता है. 7 फरवरी को रोज डे के साथ शुरू होने वाला सप्ताह 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ समाप्त हो जाता है. इस हफ्ते में 12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है.

हग डे (Hug Day) का काफी महत्व माना जाता है. इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को गले लगाकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. प्यार के इजहार के बाद किसी को गले लगाना हमेशा सुकून भरा रहता है. वहीं किसी दूसरे इंसान को कुछ देर के लिए गले लगाने के कुछ फायदे भी होते हैं. इसके पीछे वैज्ञानिकों ने भी कुछ तर्क दिए हैं. चलिए इसके बारे में आज हम आपको बताते हैं.

पार्टनर को करना था हग

20 सेकेंड तक अपने साथी को गले लगाने से आपके दिमाग को काफी हद तक शांति मिलती है. इस बात की जानकारी वार्म हग नामक एक स्टडी में दी गई है. उसमें बताया गया है कि 20 सेकेंड तक अपने पार्टनर को हग करने से स्ट्रेस लेवल कम हो जाता है. इस स्टडी में 200 लोगों को शामिल किया गया था. जिसमें उन्हें काफी स्ट्रेसफुल टास्क दिया गया था.

जिसे उन्हें लोगों के सामने बोलना था. आधे लोगों को अपने पार्टनर से 20 सेकेंड तक अपने पार्टनर को गले लगाना तो आधे लोगों को ऐसा नहीं करने के लिए कहा गया था. जिन्हें गले लगाना था उनका कहना था कि ऐसा करने से उनका स्ट्रेस काफी हद तक कम हो गया है.

हग करने के फायदे

  • स्ट्रेस लेवल कम होता है
  • शरीर के दर्द में आराम मिलता है
  • ब्लड प्रेशर को कम करता है
  • कॉन्फिडेंस बढ़ाता है
  • डर को कम करता है
  • मानसिक संतुलन अच्छा होता है

इससे ये बात साबित होती है कि अपने पार्टनर को गले लगाने से आपको मानसिक रूप से काफी आराम मिलेगा. इसलिए आप रोजाना अपने पार्टनर को दिन में एक बार हग जरूर करें. जिससे आपको शरीर में राहत मिलेगी.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें:
Health Tips: Immunity बूस्ट करने में मदद करेगा दही, डाइट में जरूर करें शामिल
Health Tips: Work From Home में बढ़ रहा है आपका वजन तो करें ये काम, रहेंगे स्लिम

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • valentine
  • valentines day
Previous articleTop 5 Bollywood Mystery Crime Suspense Thriller Movies In Hindi | Part-1 | Suspense Thriller Movies
Next articleफोन खोने पर सिम बंद करना ही नहीं है काफी, सेफ्टी के लिए झटपट कर लें ये 3 काम
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular