कंपनी का कहना है कि इस स्मार्ट होस्ट को ‘1+2+एन’ सॉल्यूशन के तहत लाया गया है। पिछली जेनरेशन के मुकाबले इसमें कई अपग्रेड हैं। हुवावे ने बताया है कि यह ऐसा सिस्टम है, जो सभी प्लेटफॉर्मों से जुड़ता है और उन्हें मैनेज करता है।
9.2 mm का यह अल्ट्रा थिन स्मार्ट पैनल- लाइटनिंग, शेडिंग, फ्रेश हवा, फर्श के तापमान और एयर कंडीशनिंग जैसी कंट्रोल्स को इंटीग्रेट करता है। कंपनी ने कहा कि होल हाउस स्मार्ट होस्ट को 1900 से ज्यादा पार्टनर्स और 4,500 से अधिक स्मार्ट प्रोडक्ट्स का सपोर्ट है। इसे इस्तेमाल करना काफी आसान है।
बात करें, कंपनी की कुछ और डिवाइसेज की, तो Huawei ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Huawei P50E लॉन्च किया है। इस फोन को भी चीन में पेश किया गया है जो कंपनी की P50 सीरीज में लेटेस्ट एडिशन है। फोन में स्नैपड्रैगन 778जी 4जी प्रोसेसर है। इस डिवाइस में 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी गई है। पावर के लिए Huawei P50E में 4,100mAh की बैटरी है और 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
Huawei P50E की कीमत CNY 4,088 (लगभग 48,900 रुपये) है। इस कीमत में इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल उपलब्ध है। इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 4,488 (लगभग 53,600 रुपये) है। Huawei P50E के कलर वेरिएंट्स की बात करें तो फोन को कोका गोल्ड, गैलेक्सी ब्लू, ऑब्सिडियन ब्लैक और स्नो व्हाइट कलर्स में खरीदा जा सकेगा। इस डिवाइस के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं और सेल 24 मार्च से शुरू होगी।