ithome.com के अनुसार, Weibo के ब्लॉगर @WHYLAB की ओर से खुलासा किया गया है कि हुवावे की एक नई टैबलेट को चीन की मिनिस्ट्री ऑफ इंडस्ट्री एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MIIT) वेबसाइट पर देखा गया है। ब्लॉगर का कहना है कि यह Huawei MatePad 10.4 2022 मॉडल है। इसकी एक फोटो भी ब्लॉग में शेयर की गई है। फोटो में डिवाइस की फ्रंट साइड देखी जा सकती है। जिसमें डिस्प्ले के चारों ओर बेजल देखे जा सकते हैं। इस पोस्ट के साथ ब्लॉगर ने इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी लिखा है।
Huawei MatePad 10.4 में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। जैसा कि पहले बताया गया है, डिवाइस में 7150mAh की बैटरी होगी और यह HarmonyOS पर ऑपरेट करेगी। डिवाइस का कोडनेम BAH4-AL10 लिखा गया है। इसका प्रोसेसर एक मोबाइल फोन प्रोसेसर है जिसे 2021 के मिड रेंज स्मार्टफोन्स में देखा गया था। हुवावे की यह नई टैब भी एक मिडरेंज डिवाइस मालूम होती है।
इसके डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन साइट पर लिस्ट नहीं किए गए हैं लेकिन कयास है कि यह 1200P रिजॉल्यूशन के साथ आ सकती है। यह 1080P रिजॉल्यूशन का ही 16:10 वर्जन है। डिवाइस में सिम कार्ड स्लॉट होगा और यह WiFi-only टैबलेट नहीं होगी। हालांकि, इसमें 5जी का सपोर्ट देखने को नहीं मिलेगा। कंपनी की ओर से अभी तक इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। कोरोना के नए वेरिएंट्स का संक्रमण विश्व भर में अभी भी जारी है, इसलिए आने वाले समय में कई नामी ब्रांड्स की तरफ से और भी कई टैबलेट लॉन्च देखने को मिल सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।