Gizmochina के मुताबिक, यूं तो Jetour X-1 हाइब्रिड कार कई स्थितियों में खुद से ड्राइव कर सकती है, लेकिन कुछ परिस्थितियों में इसे ड्राइवर द्वारा कंट्रोल किया जाएगा। Jetour ब्रांड चीनी ग्रुप Cherry Automobiles की सब्सिडियरी है और इस ब्रांड की X-1 कार Chery कंपनी के खुद के विकसित ‘Kunlun’ प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है। हाइब्रिड कार होने के नाते यह कार ईंधन के साथ-साथ बिजली से भी चल सकती है। कुनलुन प्लेटफॉर्म पर बनी गाड़ी स्मार्ट कॉकपिट 3.0 और हेल्दी कॉकपिट 4.0 जैसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस आती हैं।
Jetour X-1 कार फोर-व्हील ड्राइव वेरिएंट के साथ भी आती है, जिसमें एक रियर माउंटेड सिंगल मोटर है, जो प्योर इलेक्ट्रिक ड्राइव, एक्सटेंडेड रेंज मोड ड्राइव, पैरेलल मोड ड्राइव, इंजन डायरेक्ट ड्राइव जैसे 9 विभिन्न मोड को सपोर्ट करता है। इनमें से कुछ मोड्स के जरिए ड्राइवर अपनी जरूरत के आधार पर इलेक्ट्रिक और फ्यूल एफिशिएंसी के बीच चुनाव कर सकता है।
कार देखने में भी काफी आकर्षक है। इसमें सामने की ओर आम गाड़ियों में दिखाई देने वाली ग्रिल से अलग रेडिएटर ग्रिल दी गई है। बोनट के साथ ही एक पतली एलईडी डीआरएल है, जो इसे शार्प लुक देती हैं। फिलहाल कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा नहीं उठाया है। इसके अलावा, यह भी स्पष्ट नहीं है कि इसे कब लॉन्च किया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।