Jobs
oi-Sagar Bhardwaj
शिमला, 8 फरवरी। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) कक्षा 10वीं की पहली टर्म की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार, 11 फरवरी तक घोषित करेगा। बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि कक्षा 12वीं की पहली टर्म की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और बोर्ड इस सप्ताह कक्षा 10 का परिणाम घोषित करेगा। उन्होंने कहा कि 2-3 दिन में शुक्रवार तक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
परीक्षार्थी ऐसे चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट
जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी है वे अपना रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट website- hpbose.org. पर देख सकेंगे। बता दें कि HPBOSE ने कक्षा 10 की टर्म 1 की परीक्षाएं 20 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच आयोजित की थीं, जबकि कक्षा 12 के लिए टर्म 1 की परीक्षाएं 18 नवंबर से 9 दिसंबर 2021 के बीच आयोजित की गई थीं।
HPBOSE 10th Term 1 Result 2022: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
. HPBOSE आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
. इसके बाद HPBOSE 10th semester 1 result 2022 पर क्लिक करें
. आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. अपना रोल नंबर और मांगी गई डिटेल भरें।
. अब आपकी स्क्रीन पर 10वीं, 12वीं टर्म वन का रिजल्ट आ जाएगा।
. अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और सुरक्षित रख लें।
यह भी पढ़ें: कश्मीर के गुलमर्ग में बना दुनिया का सबसे बड़ा इग्लू कैफे, जानिये क्या है इसकी खासियत
बता दें कि इस साल कोरोना के कारण HPBOSE ने बोर्ड की परीक्षाओं को सेमेस्टर के हिसाब से आयोजित किया है। टर्म-2 की परीक्षा होनी अभी बाकी है, जिसकी डेट शीट जल्द ही जारी की जाएगी। डेट शीट जारी होने के बाद टर्म-2 की परीक्षाओं का टाइम टेबल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट HPBOSE पर देखा जा सकता है।
English summary
When will the result of Himachal Pradesh Board’s 10th examinations be released, know
Story first published: Tuesday, February 8, 2022, 18:57 [IST]