Sunday, February 6, 2022
HomeसेहतHow To Loss Weight: डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें, तेजी...

How To Loss Weight: डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें, तेजी से घटने लगेगा वजन, कुछ ही दिनों में हो जाओगे स्लिम-ट्रिम


How To Loss Weight: भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लोग खुद की सेहत पर कम ध्यान दे पाते हैं. उल्टा सीधा खानपान और गलत लाइफ स्टाइल के चलते लोगों को वजन बढ़ने लगता है, जो आगे चलकर कई बीमारियों को न्यौता दे सकता है. हम देखते हैं कि जिनका वजन बहुत ही ज्यादा बढ़ा हुआ है, वो अपने वजन को कम करने के लिए बहुत सारी चीजें करते रहते हैं. अगर आप भी वजन कम करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. इस खबर में हम आपके लिए कुछ ऐसी चीजों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनके नियमित सेवन से आप कुछ ही हफ्तों में वजन कम कर सकते हैं.  

वजन कम क्यों करना जरूरी
डाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह के अनुसार, मोटापे के चलते हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, यूरिक एसिड का बढ़ना और डायबिटीज जैसी खतरनाक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. यही वजह है कि इस समय रहते कम कर लिया जाए. 

वजन घटाने के लिए इन चीजों का सेवन करें (eat these things to lose weight)

1.भरपूर मात्रा में पानी पीना चाहिए
डाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह कहती हैं कि ज्यादा खाना आपके वजन घटाने के लिए बेहद हानिकारक हो सकता है. इससे बचने के लिए, आप हमेशा अपने सभी भोजन से पहले बहुत सारा पानी पीने के लिए स्विच कर सकते हैं. ये न केवल आपकी लालसा को कम करेगा, बल्कि आपको लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराएगा. 

2. सेब का सिरका
अध्ययन के अनुसार सेब के सिरका में एसिटिक एसिड नाम का तत्व मौजूद रहता है, जो मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा दे सकता है. ये भोजन के सेवन की दर को धीमा करके पेट को भरा रखने में भी मदद करता है.

3. ग्रीन टी का सेवन
ग्रीन टी कैटेचिन और कैफीन का एक समृद्ध स्रोत है. ये मेटाबॉल्जिम को बढ़ावा देने में मदद करता है. शोध के अनुसार, कैफीन फैट बर्न करने में मदद करता है. इसके साथ ही वजन कम करने में मदद मिलती है. आप सोने से पहले ग्रीन टी का सेवन कर सकते हैं.

4. ब्लैक कॉफी का सेवन
वजन घटाने के लिए आप ब्लैक कॉफी का सेवन भी कर सकते हैं. ब्लैक कॉफी में एंटी ओबेसिटी गुण मौजूद होते हैं, इससे मोटापे को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है. जो लोग पेट की चर्बी कम करना चाहते हैं उनके लिए ब्लैक कॉफी बेहतर विकल्प माना जाता है. 

5. तुलसी-अजवाइन का काढ़ा
तुलसी और अजवाइन दोनों वजन कम करने में मदद करती हैं. आप एक चम्मच सूखे अजवाइन को एक गिलास पानी में रात भर के लिए भिगोकर रख दें. इसके बाद सुबह 5 तुलसी के पत्तों को अजवाइन के पानी में डालकर उबाल लें. अब पानी को एक गिलास में छान लें और उसका सेवन करें. इससे भी वजन कम हो सकता है. 

skin care TIPS: चेहरे पर इस तरह लगाएं मक्खन, लौट आएगा निखार, चमक जाएगा Face

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​​​

WATCH LIVE TV





Source link

  • Tags
  • How to lose weight
  • How to Loss Weight
  • tips for lose weight
  • Weight Loss Diet वजन कम कैसे करें
  • Weight Loss Drinks
  • weight loss foods
  • Weight Loss Remedies
  • वजन कम करने का तरीका
  • वजन कम करने वाले ड्रिंक
  • वजन कम करने वाले फूड
  • वजन कैसे घटाएं
  • वजन घटाने के उपाय
  • वजन घटाने वाली डाइट
Previous articleअगरकर के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा के लिए फिटनेस सबसे बड़ी चुनौती
Next articleBitcoin, Ether, Solana समेत बड़ी क्रिप्टोकरंसी की कीमतों में बढ़ोतरी, Dogecoin में गिरावट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular