Saturday, January 15, 2022
HomeसेहतHow To Get Soft Pink Lips Naturally: पाना चाहते हैं गुलाबी होंठ...

How To Get Soft Pink Lips Naturally: पाना चाहते हैं गुलाबी होंठ तो किचन में रखी इन चीजों का कर सकते हैं उपयोग | follow-these-tips-to-get-rid-of-black-lips | Patrika News


यदि आप भी गुलाबी सॉफ्ट होंठ पाना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ आसान से घरेलू उपाय के बारे में बताएंगें जो इस समस्या से आपको निजात दिलाने में बहुत ही ज्यादा कारगर साबित हो सकते हैं।

नई दिल्ली

Published: January 14, 2022 07:42:38 pm

त्वचा का ध्यान तो आप रखते ही होंगें लेकिन वहीं त्वचा की केयर करने के साथ-साथ लिप्स का सही तरीके से केयर भी बहुत ही ज्यादा आवश्यक होता है,होंठ हमारे बॉडी का अहम हिस्सा होता है,इसलिए यदि आप भी सॉफ्ट लिप्स पाना चाहते हैं या काले होंठों को गुलाबी बनाना चाहते हैं तो ये घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं,ये घरेलू उपाय न केवल आपके काले होंठों की समस्या को दूर करने में मदद करेगी बल्कि वहीं ये होंठों को सॉफ्ट बनाने में भी सहायक साबित होगा।

How To Get Soft Pink Lips Naturally

चुकंदर का रस
चुकंदर की बात करें तो तो ये बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है वहीं चुकंदर काले होंठों कि समस्या को दूर करने में भी सहायक होती है,चुकंदर का उपयोग आपके होंठों को गुलाबी बना के रखने में भी मदद करता है,यदि आप अपने होंठों को गुलाबी बना के रखना चाहते हैं तो ये चुकंदर का इस्तेमाल कर सकते हैं,इसमें आप चुकंदर के साथ आप मलाई को मिला के सेवन कर सकते हैं।

हल्दी का उपयोग
हल्दी की बात करें तो ये आपके होंठों को गुलाबी बना के रखने में सहायक होती है,यदि आप अपने होंठों को गुलाबी और सॉफ्ट बना के रखना चाहते हैं तो हल्दी का उपयोग कर सकते हैं,हल्दी को आप दूध के साथ भी उपयोग कर सकते हैं। हल्दी में आप मलाई को मिक्स करके भी लगा सकते हैं। इसे आप अपने होंठों में लगाएं और दस मिनट के लिए छोड़ दें,फिर गर्म पानी से साफ़ कर लें।

अनार
अनार का सेवन आमतौर पर सेहत को स्वस्थ बना के रखने के लिए और शरीर में खून के लेवल को बढ़ाने के लिए किया जाता है,लेकिन क्या आपको पता है कि अनार के सेवन से आपके होंठों का रंग भी साफ़ करता है,इसलिए यदि आपके होंठ काले हैं तो अनार का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं अनार को पीस कर इसे आप अपने होंठों में भी लगा सकते हैं। इसके रोजाना इस्तेमाल से आपके होंठ दिन-प्रतिदिन गुलाबी होते चले जाएंगें।

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
होंठों के कालेपन को यदि आप दूर करना चाहते हैं तो ऐसे में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं,एलोवेरा बहुत ही ज्यादा एफ्फेक्टिव होता है, वहीं इसके इस्तेमाल से होंठों के कालेपन की समस्या भी दूर हो जाती हैं, होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं,वहीं एलोवेरा जेल का इस्तेमाल होंठों में कालेपन को दूर करने के लिए कर सकते हैं।

newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source link

  • Tags
  • How To Get Soft Pink Lips Naturally
  • How To Get Soft Pink Lips Naturally | Home And Natural Remedies News | | Health News News
Previous articlePUBG की क्राफ्टन ने ‘फ्री फायर’ बनाने वाली गरेना और Apple-Google पर किया केस
Next articleकम रिस्क के साथ जन्म लेने वाले बच्चे को नहीं पड़ती है एंटी बायोटिक्स की जरुरत | Infants with Low-Risk Deliveries Should Not Need Antibiotics | Patrika News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular